Tata Group News: टाटा की एक और कंपनी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है? यह चर्चा इसलिए शुरू इसलिए शुरू हुई है क्योंकि टाटा सन्स आईपीओ (Tata Group IPO) समेत कई विकल्पों पर गौर कर रही है। टाटा सन्स इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि मिस्त्री फैमिली का शपूरजी पालोनजी ग्रुप (SP Group) अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। एसपी ग्रुप की टाटा सन्स में 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा सन्स के टॉप फाइनेंस और लीगल एक्सपर्ट्स इसे लेकर तैयारी कर रहे हैं।
Tata Sons की लिस्टिंग के पक्ष में SP Group
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा सन्स कई विकल्पों में गौर कर रही है जिसमें से एक विकल्प तो आईपीओ लाना है। वहीं एसपी ग्रुप को लिस्टिंग ही सबसे बेहतर विकल्प लग रहा है। यह साइरस मिस्त्री के निकलने के बाद एसपी समूह के साथ कड़वे कानूनी विवाद के दौरान टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत रतन टाटा और कुछ ट्रस्टियों के खिलाफ लगाए गए पिछले आरोपों पर किसी भी समझौता वार्ता के खिलाफ है। टाटा सन्स के कुछ एग्जेक्यूटिव्स कह रहे हैं कि टाटा संस को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना होगा, भले ही ऐसा समय आने में अभी काफी देर हो।
इन विकल्पों पर हो रहा है गौर
टाटा सन्स टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है। एसपी ग्रुप पर मार्च तक 22 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का दबाव है। एसपी ग्रुप टाटा को इस बात पर मनाने की कोशिश कर रहा है कि टाटा सन्स की लिस्टिंग सभी के लिए फायदेमंद होगा। इस दबाव के बीच टाटा सन्स सभी विकल्पों पर गौर कर रही है। इसके तहत यह स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग, कुछ हिस्सेदारी की बिक्री या माइनॉरिटी स्टेक की पूरी खरीदारी जैसे विकल्पों पर गौर कर रही है। हालांकि अभी तुरंत तो कुछ भी नहीं होने वाला है क्योंकि टाटा ट्रस्ट के स्टेकहोल्डर्स के बीच इस विषय पर आम सहमति नहीं है।