Earthood Services IPO: कंपनी ने फिर से जमा किए ड्राफ्ट पेपर, पब्लिक इश्यू में अब नहीं होंगे नए शेयर

Earthood Services IPO को संभालने के लिए यूनिस्टोन कैपिटल एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है। इससे पहले अर्थहुड सर्विसेज ने 26 दिसंबर, 2024 को IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। कंपनी ने इस साल 28 अप्रैल को इस पुराने ड्राफ्ट को वापस ले लिया था

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
Earthood Services IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

Earthood Services IPO: गुरुग्राम की कंपनी अर्थहुड सर्विसेज ने अपने IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से जमा किए हैं। इससे पहले जमा किए गए पेपर्स को कंपनी ने वापस ले लिया था। 13 जून को जमा किए गए नए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में अब केवल प्रमोटर्स- कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम की ओर से 62.9 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

कंपनी 4 सेक्टर्स- रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी डिमांड, फॉरेस्ट्री एंड एग्रीकल्चर, वेस्ट और अन्य के लिए कार्बन वैलिडेशन और वेरिफिकेशन सर्विसेज प्रदान करती है। साथ ही यह भारत और विदेश में ग्राहकों को एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ESG) एडवायजरी और एश्योरेंस सर्विसेज भी देती है। अर्थ हुड सर्विसेज के IPO को संभालने के लिए यूनिस्टोन कैपिटल एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

पहले दिसंबर 2024 में जमा किया था ड्राफ्ट


इससे पहले अर्थहुड सर्विसेज ने 26 दिसंबर, 2024 को IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। तब IPO में 36 लाख नए शेयर और प्रमोटर्स की ओर से 42 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहने की बात कही गई थी। हालांकि, कंपनी ने इस साल 28 अप्रैल को इस पुराने ड्राफ्ट को वापस ले लिया था। प्रमोटर्स के पास कंपनी में 94.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5.45 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।

Hero FinCorp ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अर्थहुड सर्विसेज ने 19.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह एक साल पहले के मुनाफे 10.7 करोड़ रुपये से 80.1 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू 46.8 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 44.5 प्रतिशत ज्यादा है। अप्रैल-दिसंबर 2024 को खत्म 9 महीने की अवधि में कंपनी का मुनाफा 8.14 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 33.7 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।