EbixCash IPO: मोबाइल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एबिक्सकैश (EbixCash) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने पिछले साल मार्च में IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन जमा कराए थे, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी अपने IPO से 6,000 करोड़ से 8,000 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो यह देश के फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकता है।
कंपनी के IPO में नए शेयरों के अलावा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा भी शामिल होगा। OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। EbixCash के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर होगी।
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी IPO से मिले पैकों का इस्तेमाल Ebix ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड और EbixCash वर्ल्ड मनी लिमिटेड की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, मॉरीशस स्थित Ebix एशिया से बकाया कनवर्टिबल डिबेंचर खरीदने, रणनीतिक अधिग्रहण की फंडिंग और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।
मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज इस IPO के मर्चेंट बैंकर हैं। वहीं लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस IPO की रजिस्ट्रार है।
बता दें कि एबिक्सकैश (EbixCash) अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी है। यह मुख्य रूप से 4 बिजनेस सेगमेंट में कारोबार करती है। इसमें पेमेंट सॉल्यूशंस, ट्रैवल, बिजनेस प्रॉसेसिंग आउटसोर्सिंग सर्विसेज और स्टार्टअप इनीशिएटिव शामिल है। वित्त वर्ष 2021 में इसने 230 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जबकि इसका रेवेन्यू 4,152.5 करोड़ रुपये रहा था।