Ecom Express IPO: लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 15 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का है। गुरुग्राम स्थित B2C ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर ईकॉम एक्सप्रेस में Warburg Pincus, पार्टनर्स ग्रुप और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट का निवेश है।
Ecom Express IPO से जुड़ी डिटेल
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ में 1284.5 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1315.5 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए होगी। Ecom Express प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 256.9 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।
इंडिविजुअल प्रमोटर्स कोटला सत्यनारायण, मंजू धवन, कोटला श्रीदेवी, कोटला रत्नांजलि और कॉर्पोरेट प्रमोटर्स Eaglebay इन्वेस्टमेंट और पीजी एस्मेराल्डा पीटीई OFS के माध्यम से 1,160.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे। निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी ने OFS में 136.97 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचने की योजना बनाई है। इसके अलावा, जयंती कृष्णन, राबेया सक्सेना और साहेबा सक्सेना अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे।
Eaglebay इन्वेस्टमेंट का मालिकाना हक ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस के पास है, जबकि सिंगापुर में इनकॉर्पेट पीजी एस्मेराल्डा पीटीई, ग्लोबल प्राइवेट मार्केट इन्वेस्टमेंट मैनेजर पार्टनर्स ग्रुप का हिस्सा है।
Ecom Express में किसकी कितनी हिस्सेदारी?
कंपनी में प्रमोटरों की 82.99 फीसदी हिस्सेदारी है, और शेष 17.01 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है, जिसमें ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (पूर्व में CDC ग्रुप पीएलसी) की 10.03 पीसदी हिस्सेदारी शामिल है।
Ecom Express कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ऑटोमेशन के साथ नए प्रोसेसिंग सेंटर और नए फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए आईपीओ से होने वाली आय में से 387.44 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, यह कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 73.7 करोड़ रुपये और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सहित टेक्नोलॉजिकल और डेटा साइंस क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 239.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 87.92 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। जून 2024 तक इसके पास 165.65 करोड़ रुपये की बकाया उधारी थी।
Ecom Express का फाइनेंशियल
Ecom Express का कंपटीशन ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और डेल्हीवरी जैसी कंपनियों से है। इसने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 248.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जो पिछले साल के 359.85 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। इसी अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू केवल 2.2 फीसदी बढ़कर 2609.2 करोड़ रुपये हो गया।