Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 90-95 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 9 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 दिसंबर 2024 को एक दिन के लिए खुलेगा। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 तय की गई है।
Emerald Tyre के IPO से जुड़ी डिटेल
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ के तहत 47.37 करोड़ रुपये के 49.86 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1.89 करोड़ रुपये के 1.99 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।
चन्द्रशेखरन त्रिरूपथी वेंकटचलम कंपनी के प्रमोटर हैं। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114000 रुपये का निवेश करना होगा। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई है। कंपनी कई तरह के टायरों का प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विसिंग करती है। इसके तहत ऑफ-हाइवे टायर और व्हील सर्विसेज के माध्यम से कंप्लीट सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जाता है। आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, सामान्य कॉर्पोरेट खर्च और ऑफर से जुड़े खर्च के लिए किया जाएगा।
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को "GRECKSTER" ब्रांड के तहत बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स को यूएई, रूस, यूएसए, बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, इटली और डेनमार्क पोलैंड को एक्सपोर्ट किया जाता है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 224 स्थायी और 191 कॉन्ट्रैक्चुअल एम्प्लॉई थे।
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के चेयरमैन और MD चंद्रशेखरन थिरुपति वेंकटचलम ने कहा, "यह IPO एमराल्ड टायर की जर्नी में एक अहम चैप्टर है, जो ट्रेस्टेड 'GRECKSTER' ब्रांड के तहत एक्सेप्शनल टायर सॉल्यूशन देने के हमारे कमिटमेंट को मजबूत करता है। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ हमने घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में एक मजबूत मौजूदगी स्थापित की है।"
उन्होंने आगे कहा, "आईपीओ से प्राप्त होने वाली आय से एमराल्ड टायर्स को अपनी ग्लोबल फुटप्रिंट बढ़ाने, अपने प्रोडक्ट्स ऑफरिंग को डायवर्सिफाई करने और कंपनी की वित्तीय नींव को मजबूत करने में मदद मिलेगी। यह ग्रोथ न केवल हमारी ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाएगी बल्कि इनोवेटिव और हाई क्वालिटी वाले टायर सॉल्यूशन के माध्यम से हमारे कस्टमर्स को अधिक मूल्य भी प्रदान करेगी।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।