Credit Cards

Emerald Tyre IPO Subscription: पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, 39.53 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Emerald Tyre SME IPO subscription status day 1: रिटेल निवेशकों ने एमराल्ड टायर के आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव लगाया और उन्होंने आवंटित कोटे से 67.4 गुना अधिक शेयर खरीदे। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आरक्षित हिस्से से 42.7 गुना अधिक बोली लगाई

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
Emerald Tyre IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Emerald Tyre IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से पहले दिन ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आज 5 दिसंबर को यह पब्लिक इश्यू 39.53 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ में रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने मजबूत दिलचस्पी दिखाई है। NSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार निवेशकों ने गुरुवार को 1.02 लाख आवेदनों के माध्यम से 14.7 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया, जबकि ऑफर साइज 37.21 लाख शेयर था।

रिटेल निवेशकों ने एमराल्ड टायर के आईपीओ में सबसे ज्यादा दांव लगाया और उन्होंने आवंटित कोटे से 67.4 गुना अधिक शेयर खरीदे। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आरक्षित हिस्से से 42.7 गुना अधिक बोली लगाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अलग रखे गए हिस्से में कम प्रतिक्रिया देखी गई, जो 0.52 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।

Emerald Tyre IPO के बारे में


एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 49 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 9 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है।

टायर कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 67.62 फीसदी है, जबकि 32.38 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिसमें राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज भी शामिल है, जो 12.31 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी में दूसरा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। प्रमोटर चंद्रशेखरन वेंकटचलम तिरुपति के पास सबसे अधिक 47.42 फीसदी हिस्सेदारी है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

एमराल्ड टायर अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए नए इश्यू से होने वाली आय में से 36.3 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और ऑफर एक्सपेंस के लिए खर्च किया जाएगा। पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Emerald Tyre का बिजेनस

एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में हुई है। कंपनी कई तरह के टायरों का प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विसिंग करती है। इसके तहत ऑफ-हाइवे टायर और व्हील सर्विसेज के माध्यम से कंप्लीट सॉल्यूशन प्रोवाइड किया जाता है। इसकी टायर, ट्यूब और पहियों की 10,560 मीट्रिक टन की स्थापित प्रोडक्शन कैपिसिटी है।

कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को "GRECKSTER" ब्रांड के तहत बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स को यूएई, रूस, यूएसए, बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी, पुर्तगाल, इटली और डेनमार्क पोलैंड को एक्सपोर्ट किया जाता है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 224 स्थायी और 191 कॉन्ट्रैक्चुअल एम्प्लॉई थे।

Emerald Tyre का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 8.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.1 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान रेवेन्यू बढ़कर 170.98 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 163.9 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।