Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी के पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 3 जुलाई से किस भाव पर लगेंगे पैसे

Emcure Pharma IPO: इश्यू में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1151 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
IPO क्लोज होने के बाद Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है।

Emcure Pharma IPO: नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO 5 जुलाई को क्लोज होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है। कंपनी के IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1151 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में प्रमोटर सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। इनके अलावा पुष्पा रजनीकांत मेहता, भावना सतीश मेहता, कामिनी सुनील मेहता, बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता भी ऑफर-फॉर-सेल में अपने शेयर बेचेंगे।

बता दें कि नमिता विकास थापर, लोकप्रिय बिजनेस रियल्टी शो 'शार्ट-टैक इंडिया' की जज भी हैं। इस रियल्टी शो के चलते उन्हें हाल में काफी प्रसिद्धि मिली है। इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।


Emcure Pharma IPO का रिजर्व हिस्सा

एमक्योर फार्मा ने अपने कर्मचारियों के लिए IPO में 1,08,900 इक्विटी शेयरों को रिजर्व रखा है। कर्मचारियों को शेयर, फाइनल इश्यू प्राइस से कुछ डिस्काउंट पर दिए जाएंगे। इसके अलावा IPO का आधा हिस्सा यानि 50 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।

Bansal Wire Industries IPO 3 जुलाई से, ₹745 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

कैसे होगा IPO के पैसों का इस्तेमाल

एमक्योर फार्मा की भारत, यूरोप और कनाडा में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी IPO में नए शेयरों को जारी कर जुटाई गई रकम में से 600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। मार्च 2024 के अंत तक इसकी बैलेंस-शीट में 2,091.9 करोड़ रुपये का कर्ज था। बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

EnNutrica IPO Listing: लिस्टिंग पर ही निवेशकों के पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट

कंपनी की वित्तीय स्थिति

एमक्योर फार्मा ने वित्त वर्ष 2024 में अपने कारोबार का करीब 48.28 प्रतिशत भारत से कमाया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 6 प्रतिशत घटकर 527.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 11.2 प्रतिशत बढ़कर 6,658.3 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1,229.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन इस दौरान 1.20 प्रतिशत घटकर 18.5 प्रतिशत रह गया। भारत में एमक्योर फार्मा की अधिकतर चिकित्सीय क्षेत्रों में उपस्थित है। इसमें स्त्री रोग, हृदय रोग, विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, HIV एंटीवायरल, रक्त संबंधी और ऑन्कोलॉजी/एंटी-नियोप्लास्टिक आद शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।