ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से ₹135.15 करोड़ जुटाए, कल 3 नवंबर को खुलेगा IPO, जानें डिटेल्स

ESAF Small Finance Bank IPO: केरल मुख्यालय वाले ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गुरुवार 2 नवंबर को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 135.15 करोड़ रुपये जुटा लिए। कुल 11 एंकर निवेशकों ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। सबसे अधिक निवेश कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और ACM ग्लोबल फंड VCC ने किया है

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
ESAF Small Finance Bank का IPO 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा

ESAF Small Finance Bank IPO: केरल मुख्यालय वाले ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गुरुवार 2 नवंबर को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 135.15 करोड़ रुपये जुटा लिए। कुल 11 एंकर निवेशकों ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। इनमें ACM ग्लोबल फंड VCC, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, अनंता कैपिटल वेंचर्स फंड, एस्टोर्न कैपिटल VCC, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और अल्केमी वेंचर्स फंड आदि शामिल हैं। इनके अलावा कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और SBI जनरल इंश्योरेंस ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया है।

इनमें से सबसे अधिक निवेश कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और ACM ग्लोबल फंड VCC ने किया है और दोनों ने करीब 20.05 रुपये के शेयर खरीदे थे। वहीं एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपनी चार स्कीमों के जरिए कंपनी में 20 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं।

ESAF ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को कुल 2,25,24,998 शेयर आवंटित किए हैं। इन शेयरों को 60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया गया है, जो इसके IPO का ऊपरी प्राइस बैंड है। ESAF अपने IPO से करीब 463 करोड रुपये जुटाने की योजना में है।


यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: यूपी सरकार जल्द बढ़ाएगी DA! 4 फीसदी डीए बढ़ाने का कर सकती है ऐलान

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 390.7 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल हैं। वहीं करीब 72.3 करोड़ रुपये के शेयरों का कंपनी के तीन शेयरहोल्डरों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। इन शेयरहोल्डरों में ESAF फाइनेंशियल होल्डिंग, PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए करीब 12.5 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित रखे हैं और उन्हें ये शेयर 5 रुपये के डिस्काउंट पर दिए जाएंगे।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Nov 02, 2023 11:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।