Esconet Technologies IPO: अब तक 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा शेयर का भाव

Esconet Technologies IPO: एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के प्रमोटर संतोष कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार अग्रवाल हैं। कंपनी 2012 में इनकॉरपोरेट हुई थी। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 80-84 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एसएस कॉरपोरेट सिक्योरिटीज को मार्केट मेकर बनाया गया है

अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
Esconet Tech IPO में 33.6 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।

Esconet Technologies IPO: एस्कोनेट टेक्नोलोजिज का आईपीओ 16 फरवरी को खुला था और 20 फरवरी को क्लोज होने वाला है। अभी तक इस इश्यू को 9.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.26 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.52 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का प्लान आईपीओ 28.22 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू में 33.6 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।

IPO के लिए प्राइस बैंड 80-84 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1600 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 23 फरवरी को होगी। आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार और एसएस कॉरपोरेट सिक्योरिटीज को मार्केट मेकर बनाया गया है।

Esconet Technologies IPO: ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव


ग्रे मार्केट में एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के शेयरों के लिए पॉजिटिव ट्रेंड है। शेयर 84 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 77 रुपये या 91.67 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर बाजार में एस्कोनेट टेक्नोलोजिज की लिस्टिंग 161 रुपये पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां शेयर बाजार में लिस्ट होने तक किसी आईपीओ के शेयर ट्रेड करते हैं।

Tolins Tyres IPO: केरल की टॉलिंस टायर्स ला रही है ₹230 करोड़ का इश्यू, ड्राफ्ट पेपर किया जमा

एस्कोनेट टेक्नोलोजिज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89%

एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के प्रमोटर संतोष कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार अग्रवाल हैं। कंपनी में वर्तमान में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.18 प्रतिशत है। कंपनी 2012 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड कंप्यूटिंग, मैनेज्ड सर्विसेज और डेटा सिक्योरिटी सेक्टर्स में एक दिग्गज सिस्टम इंटीग्रेटर है। एस्कोनेट, एसएमई, बड़े एंटरप्राइजेस और पब्लिक सेक्टर कस्टमर्स की सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्क, सिक्योरिटी, वर्चुअलाइजेशन और डेटा प्रोटेक्शन जरूरतों को पूरा करती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Feb 18, 2024 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।