Exato Technologies IPO: दूसरे दिन 171 गुना हो चुका है सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के मिल रहे संकेत

Exato Technologies IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹133 - ₹140 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक इस आईपीओ में 2 दिसंबर तक बोली लगा सकते है। शेयरों का अलॉटमेंट 3 दिसंबर को होना है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ को अब तक 171 गुना बोली मिल चुकी है। ₹37.5 करोड़ का यह BSE SME IPO कल बंद हो जाएगा

Exato Technologies IPO: Exato Technologies Ltd का आईपीओ का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार को खुले इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे तक, IPO को 171.30 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह 17,80,000 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 30,49,12,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी है। यानी इस आईपीओ को अब तक 171 गुना बोली मिल चुकी है। ₹37.5 करोड़ का यह BSE SME IPO कल बंद हो जाएगा।

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

रिटेल निवेशक: 229x

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 253.32x


योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 8.53x

IPO की पूरी डिटेल्स

प्राइस बैंड: ₹133 - ₹140 प्रति शेयर

लॉट साइज: 1,000 शेयर

न्यूनतम रिटेल निवेश: ₹2,80,000 (दो लॉट के लिए)

इश्यू साइज: ₹37.45 करोड़

बंद होने की तिथि: 2 दिसंबर (मंगलवार)

अलॉटमेंट तिथि: 3 दिसंबर

लिस्टिंग तिथि: 5 दिसंबर (BSE SME पर)

कंपनी के बारे में जानिए

2016 में स्थापित Exato Technologies AI, ऑटोमेशन और क्लाउड टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ग्राहक अनुभव(CX) और परिचालन दक्षता को बेहतर बनाने के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसकी सेवाओं में CX और एनालिटिक्स, यूनिफाइड कम्युनिकेशंस और Exato IQ नामक एक प्लेटफॉर्म शामिल है। इसके साथ ही कंपनी बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, स्वास्थ्य सेवा, रिटेल, दूरसंचार, विनिर्माण और IT/ITeS और BPO/KPO क्षेत्र में भी अपनी सर्विसेज देती है। FY24 से FY25 में कंपनी के राजस्व में 10% की वृद्धि हुई और कर बाद लाभ (PAT) में 84% की उछाल दर्ज की गई।

ग्रे मार्केट प्रीमियम में आया बंपर उछाल

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, Exato Technologies Ltd के अनलिस्टेड शेयर वर्तमान में ग्रे मार्केट में ₹140 के ऊपरी IPO मूल्य के मुकाबले ₹290 पर कारोबार कर रहे हैं। यानी फिलहाल इसका GMP ₹150 प्रति शेयर है जो करीब 107.14% है। यह भारी GMP कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।