Get App

UP की Fujiyama Power Systems ने फिर बनाया IPO का प्लान, SEBI के पास ड्राफ्ट दोबारा जमा; रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर

Fujiyama Power Systems IPO: मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायहजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। फुजियामा पावर सिस्टम्स प्री-IPO राउंड में 120 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 7:33 PM
Story continues below Advertisement
Fujiyama Power Systems एक रूफ टॉप सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है।

Fujiyama Power Systems IPO: उत्तर प्रदेश की कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से फाइल किए हैं। IPO में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे।

फुजियामा पावर सिस्टम्स एक रूफ टॉप सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाती है। फुजियामा पावर सिस्टम्स सोलर पीसीयू, सोलर ऑफ-ग्रिड, ऑन-ग्रिड और हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर पैनल, पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन चार्जर और लीथियम-आयन और ट्यूबलर बैटरी सहित कई प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। इसकी 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

कंपनी ने IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज पहले के 700 करोड़ रुपये से घटा दिया है। मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायहजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इससे पहले फुजियामा पावर सिस्टम्स ने 28 दिसंबर, 2024 को IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। हालांकि, बाद में इसने 12 फरवरी 2025 को अपने ड्राफ्ट डॉक्युमेंट वापस ले लिए।


प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 120 करोड़ रुपये

फुजियामा पावर सिस्टम्स प्री-IPO राउंड में 120 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू में से इतनी ही राशि कम हो जाएगी। कंपनी दादरी, उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल बनाने के लिए एक नई फैसिलिटी और ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में एक और सोलर इन्वर्टर और लीथियम-आयन बैटरी लाइन शुरू करने वाली है।

IPOs This Week: 10 मार्च से शुरू सप्ताह में भी सुस्त रहेगा IPO मार्केट, केवल 3 नए इश्यू होंगे ओपन

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी मध्य प्रदेश के रतलाम में सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल और लीथियम-आयन बैटरी के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 180 करोड़ रुपये तक इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। इसके अलावा 275 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी पैसे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे। 15 फरवरी, 2025 तक फुजियामा पावर सिस्टम्स पर 353.4 करोड़ रुपये की बकाया उधारी थी।

फुजियामा पावर सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024 में 45.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। यह इससे पहले के वित्त वर्ष के 24.4 करोड़ रुपये के मुनाफे से 86 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 39.2 प्रतिशत बढ़कर 924.7 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 664 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 की अवधि में रेवेन्यू 721.7 करोड़ रुपये और मुनाफा 75.1 करोड़ रुपये रहा।

₹1.5 लाख करोड़ के IPO हैं तैयार, 2024 से भी बड़ा होगा यह साल: Citi के राहुल सराफ

Ritika Singh

Ritika Singh

Tags: #IPO

First Published: Mar 08, 2025 7:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।