Gala Precision Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹50 करोड़, 2 सितंबर को खुलेगा इश्यू; ग्रे मार्केट में अभी से चढ़ा शेयर

Gala Precision Engineering IPO Details: कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 204.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 167.08 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 24.21 करोड़ रुपये था। IPO के लिए PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Gala Precision Engineering अपने IPO से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering का पब्लिक इश्यू 2 सितंबर को ओपन होने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से Negen Undiscovered Value Fund सबसे बड़ा इनवेस्टर रहा। फंड ने 15.28 करोड़ रुपये में 2.88 लाख शेयर खरीदे। अन्य 7 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स- NAV कैपिटल एमर्जिंग स्टार फंड, कॉग्निजेंट कैपिटल डायनैमिक अपॉर्च्युनिटीज फंड, इंडिया एमर्जिंग जायंट्स फंड, फिनावेन्यू ग्रोथ फंड, छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, गगनदीप क्रेडिट कैपिटल और रेजोनेंस अपॉर्च्युनिटीज फंड रहे।

इन 7 इनवेस्टर्स में से हर किसी ने 94,528 इक्विटी शेयर खरीदे। 94,528 शेयरों की कीमत 5 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा रही। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 529 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,50,586 शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है।

क्या-क्या बनाती है कंपनी


कंपनी डिस्क और स्ट्राइप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाती है। इनकी सप्लाई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। Gala Precision Engineering के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिकल, ऑफ हाइवे इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनरल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स और ऑटोमोटिव, रेलवे जैसे मोबिलिटी सेगमेंट में इस्तेमाल होते हैं। यह भारत के साथ-साथ विदेश के कस्टमर्स को भी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।

कितना है IPO का प्राइस बैंड

Gala Precision Engineering अपने IPO से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 28 शेयर है। इश्यू 4 सितंबर को क्लोज होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 सितंबर को होगी। IPO में 135.34 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 32.59 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

अगले हफ्ते 5 IPO खुलेंगे तो 10 की होगी लिस्टिंग, लेकिन ग्रे मार्केट में सबकी स्थिति नहीं है दमदार

Gala Precision Engineering IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के​ लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। Gala Precision Engineering IPO के लिए PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी IPO में नए शेयर जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल तमिलनाडु में नया प्लांट लगाने, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने, उधारी को आंशिक या पूरी तरह से चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 31 मार्च 2024 तक कंपनी पर 55.03 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रे मार्केट में Gala Precision Engineering के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 529 रुपये से 200 रुपये या 37.81 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 729 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।