Credit Cards

Garuda Construction IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 75 करोड़ रुपये, 8 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Garuda Construction and Engineering के आईपीओ लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 90.25 करोड़ रुपये के 0.95 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 10:38 PM
Story continues below Advertisement
PKH वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Garuda Construction and Engineering IPO: PKH वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले आज 8 अक्टूबर को यह रकम जुटाई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 95 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 7 एंकर निवेशकों को 78,95,138 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 10 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा।

इन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने किया निवेश

एंकर निवेशकों में एजी डायनेमिक फंड्स सबसे बड़ा खरीदार है, जिसने 20 करोड़ रुपये के 21.05 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं, ट्रस्ट म्यूचुअल फंड, मेबैंक सिक्योरिटीज, नॉर्थ स्टार ऑपर्च्युनिटीज फंड, रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड और ब्रिज इंडिया फंड ने 10.52 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। कॉग्निजेंट कैपिटल डायनेमिक ऑपर्च्युनिटीज फंड सबसे छोटा खरीदार है, जिसने 5 करोड़ रुपये के 5.26 लाख शेयर खरीदे हैं।


Garuda Construction IPO के बारे में

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 90.25 करोड़ रुपये के 0.95 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। आईपीओ का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आम तौर पर, QIB बुक का 60 फीसदी तक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए अलग रखा जाता है।

प्रवीणकुमार बृजेंद्र कुमार अग्रवाल, पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड और मकिंडियन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। कॉर्पविस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Garuda Construction IPO का कारोबार

मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, यह कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के हिस्से के रूप में ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M), मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP) सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।