Garuda Construction and Engineering IPO: PKH वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 10 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। प्रमोटर पीकेएच वेंचर्स ने जुलाई 2023 में अपना 379 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था, लेकिन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से दिलचस्पी न दिखाने के कारण उसने पब्लिक इश्यू वापस ले लिया था।
Garuda Construction IPO के बारे में
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ के तहत 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 90.25 करोड़ रुपये के 0.95 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। आईपीओ का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आम तौर पर, QIB बुक का 60 फीसदी तक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए अलग रखा जाता है।
प्रवीणकुमार बृजेंद्र कुमार अग्रवाल, पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड और मकिंडियन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। कॉर्पविस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Garuda Construction IPO का लॉट साइज और जरूरी डेट्स
एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 7 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा। कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 11 अक्टूबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। वहीं, इक्विटी शेयरों को 14 अक्टूबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी और इसके लिए संभावित तारीख 15 अक्टूबर 2024 तय की गई है।
आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 157 शेयर है। इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14915 रुपये का निवेश करना होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 96.81 फीसदी थी, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 3.19 फीसदी थी।
Garuda Construction कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?
गरुड़ कंस्ट्रक्शन अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए आईपीओ से होने वाली आय में से 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए और अज्ञात इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा।
Garuda Construction IPO का कारोबार
मुंबई स्थित गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, यह कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के हिस्से के रूप में ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M), मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP) सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है।
Garuda Construction का फाइनेंशियल
पिछले वर्षों में गरुड़ कंस्ट्रक्शन का वित्तीय प्रदर्शन अस्थिर रहा है। वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 40.8 करोड़ रुपये की तुलना में 10.7 फीसदी घटकर 36.4 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें कमजोर टॉपलाइन के साथ-साथ ऑपरेटिंग नंबर्स भी शामिल है।
मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में ऑपरेशन से रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में 160.7 करोड़ रुपये की तुलना में 4 फीसदी घटकर 154.2 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2024 के दौरान EBITDA सालाना आधार पर 10.5 फीसदी घटकर 49.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्जिन 230 बीपीएस घटकर 32.3 फीसदी रह गया।