Global Longlife Hospital IPO: इस इश्यू का एक लॉट 1,40,000 रुपए में मिल रहा है, पहले दिन सिर्फ 14% सब्सक्राइब हुआ IPO

Global Longlife Hospital के शेयरों का आवंटन 29 अप्रैल को होगा और इसकी लिस्टिंग 5 मई को होगी

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 11:46 PM
Story continues below Advertisement
Global Longlife Hospital गुजरात की एक मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल है

Global Longlife Hospital IPO: गुजरात की इस मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल का इश्यू पहले दिन के अंत में सिर्फ 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के रिजर्व हिस्से में 0.16 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल का रिजर्व हिस्सा 0.13 गुना भरा है। अभी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में खरीदारी शुरू नहीं की है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने भी अभी एक भी शेयर के लिए बोली नहीं लगाई है।

एक लॉट 1.40 लाख रुपए में

कंपनी के इश्यू का एक लॉट 1,000 शेयरों का है। जबकि इसका इश्यू प्राइस 140 रुपए तय किया गया है। इस हिसाब से इसके एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1.40 लाख रुपए निवेश करना होगा। इस इश्यू में एक निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए बोली लगा सकता है। इससे ज्यादा बोली लगाने की मंजूरी नहीं है।


LIC IPO: निवेशकों का इंतजार होगा खत्म, IPO लाने की तारीख पर इसी हफ्ते फैसला लेगी सरकार!

Global Longlife Hospital का IPO 21 अप्रैल को खुला और 25 अप्रैल को बंद होगा। यह SME कंपनी है और इसकी लिस्टिंग भी एक्सचेंज की SME कैटेगरी में होने वाली है। Global Longlife Hospital ने पहले NSE SME में लिस्टिंग के लिए DRHP जमा किया था। लेकिन कल सुबह यह इश्यू BSE SME में लिस्टिंग के लिए खुलने वाला है। Global Longlife Hospital की योजना इश्यू से 49 करोड़ रुपए जुटाने की है। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसमें 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 3,500,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

कब होगा शेयरों का आवंटन?

Global Longlife Hospital के शेयरों का आवंटन 29 अप्रैल 2022 को होगा। इसकी लिस्टिंग 5 मई 2022 को होने वाली है। कंपनी के प्रमोटर सुरेशकुमार बाबूलाल जानी और ध्रुव सुरेशकुमार जानी हैं।

Global Longlife Hospital गुजरात की एक मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल है। इसमें मेडिकल और सर्जिकल स्पेशियालिटी के साथ 110 बेड हैं। 31 दिसंबर 2021 तक कंपनी के पास 11 फुल टाइम कंसल्टेंट्स और 30 अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम है। कंपनी के कर्मचारियों में 37 नर्स और 50 से ज्यादा पैरामेडिकल फार्मसिस्ट, कॉरपोरेट और सपोर्ट स्टाफ हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।