Credit Cards

GNG Electronics IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और लेटेस्ट GMP

GNG Electronics IPO: इस IPO में ₹400 करोड़ के 1.69 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ₹60.44 करोड़ के 25.5 लाख शेयरों का OFS शामिल था। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने है

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹94 प्रति शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम है

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹460.43 करोड़ के IPO का अलॉटमेंट आज, 28 जुलाई को आउट होगा। इस आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था और यह 148 गुना सब्सक्राइब हुआ। बोली लगाने के बाद अब निवेशकों में जिज्ञासा है कि क्या उन्हें GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अलॉट हुए है या नहीं। आइए आपको बताते हैं कैसे आप आसानी से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

निवेशक अपने IPO अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE या रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक पोर्टलों के माध्यम से चेक कर सकते हैं। ये है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:


BSE के माध्यम से ऐसे चेक करें 

  • BSE की वेबसाईट पर जाए: BSE IPO अलॉटमेंट लिंक
  • 'इश्यू टाइप' के तहत 'इक्विटी' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन से 'GNG Electronics Limited' चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • कैप्चा पूरा करें और 'सर्च' पर क्लिक करें।

NSE के माध्यम ऐसे चेक करें 

  • NSE की वेबसाईट पर जाए: NSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज
  • 'इक्विटी और SME IPO बिड्स' चुनें।
  • 'GNG Electronics Limited' चुनें।
  • अपना PAN और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • 'सबमिट' पर क्लिक करें।

बिगशेयर सर्विसेज के माध्यम से ऐसे चेक करें 

  • बिगशेयर IPO स्टेटस पर जाएं
  • 'GNG Electronics Limited' चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या PAN में से कोई एक विकल्प चुनें।
  • आवश्यक विवरण और कैप्चा भरें।
  • अपनी आवंटन स्थिति देखने के लिए 'सर्च' पर क्लिक करें।

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की जानकारी

IPO में ₹400 करोड़ के 1.69 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ₹60.44 करोड़ के 25.5 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। इस इश्यू का मैनेजमेंट मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स कर रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने है।

कितना है GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO का GMP

आईपीओ मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ₹94 प्रति शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दिखा रहे है। ₹237 के इश्यू मूल्य से लगभग 40% अधिक, यानी ₹331 के प्राइस पर लिस्टिंग का अनुमान है। निवेशकों को इस शेयर में जबरदस्त लिस्टिंग गेन का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- Shanti Gold IPO: सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन GMP में बंपर उछाल, जानिए निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।