GNG Electronics IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ब्रांड की मालिक ला रही पब्लिक इश्यू, SEBI के पास जमा किया ड्राफ्ट

GNG Electronics IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, IIFL कैपिटल सर्विसेज और JM फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। वित्त वर्ष 2024 तक रिफर्बिशिंग क्षमता के मामले में GNG Electronics भारत की सबसे बड़ी माइक्रोसॉफ्ट ऑथराइज्ड रिफर्बिशर थी

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
GNG Electronics, लेनोवो और HP की एक सर्टिफाइड रिफर्बिशमेंट पार्टनर है।

GNG Electronics IPO: GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अपना पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट दाखिल कर दिया है। GNG Electronics लैपटॉप और डेस्कटॉप की जानीमानी रिफर्बिशर है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई में अच्छी मौजूदगी है। लैपटॉप या डेस्कटॉप को रिफर्बिश करने का मतलब है पुरानी डिवाइस को नए जैसा बनाना।

कंपनी "इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार" ब्रांड के तहत काम करती है। यह सोर्सिंग से लेकर रिफर्बिशमेंट, सेल्स, आफ्टरसेल्स सर्विसेज और वारंटी प्रदान करने तक पूरी रिफर्बिशमेंट वैल्यू चेन में मौजूद है। वित्त वर्ष 2024 तक रिफर्बिशिंग क्षमता के मामले में GNG Electronics भारत की सबसे बड़ी माइक्रोसॉफ्ट ऑथराइज्ड रिफर्बिशर थी। कंपनी Lenovo और HP की एक सर्टिफाइड रिफर्बिशमेंट पार्टनर है।

IPO में 825 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर


ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित IPO में 825 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 97 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में शरद खंडेलवाल और विधि शरद खंडेलवाल की ओर से 35,000-35,000 शेयरों और एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 96.30 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Innovision ने IPO के लिए दोबारा जमा किए ड्राफ्ट पेपर, फ्रेश इक्विटी का साइज घटाया

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों की बिक्री से हासिल इनकम में से 320 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, 260 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। GNG Electronics IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, IIFL कैपिटल सर्विसेज और JM फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 15, 2024 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।