Credit Cards

Go Fashion की दमदार लिस्टिंग, BSE पर इश्यू प्राइस से 90% ऊपर 1316 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

Go Fashion के इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और यह 135.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Nov 30, 2021 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
Go Fashion के शेयरों की लिस्टिंग 30 नवंबर को इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम पर हुई

Go Fashion Stock Price: गो कलर्स जैसे ब्रांड ऑपरेट करने वाली Go Fashion की लिस्टिंग दमदार रही है। 30 नवंबर को इसके शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम पर हुई है। Go Fashion का इश्यू प्राइस 690 रुपए शेयर है। जबकि BSE पर इसके शेयर 1316 रुपए और NSE पर 1310 रुपए पर खुले हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स इसके शेयरों की लिस्टिंग 65-75% प्रीमियम पर मानकर चल रहे थे। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की लिस्टिंग 1140-1210 रुपए पर होने की उम्मीद थी।

महिलाओं के लिए बॉटम वियर बनाने वाली Go Fashion पहली कंपनी है जो लिस्ट हुई है। इसके इश्यू को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का इश्यू 135.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था।


राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक पर दिग्गजों की खरीदारी की सलाह, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश

Go Fashion के इश्यू में सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी रही। उन्होंने अपने रिजर्व पोर्शन में 262.08 गुना बोली लगाई थी। जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 100.73 गुना बोली लगाई थी। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 49.70 गुना बोली लगी थी।

Go Fashion ने 1014 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया था। इसमें से 125 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 888.61 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल जारी किया था। कंपनी फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल 120 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने और कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।