कोरोना के नए वायरस से जुड़ी चिताओं के बीच मार्केट एक्सपर्ट्स पोजिशनल निवेशकों को क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे है। तमाम क्वालिटी स्टॉक इस समय अच्छे भाव पर मिल रहे है। केनरा बैंक इस तरह का एक स्टॉक है। कोविड से जुड़ी अनिश्चितता के दौर में पीएसयू बैंकों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद दिग्गजों की निवेशकों को सलाह है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 200 रुपये के नीचे है और इसका रिस्क रिवॉर्ड रेश्यों काफी अच्छा है।
शेयर इंडिया के रवि सिंह का कहना है कि Stochastic, MACD, RSI और अधिकांश मूविंग एवरेज इंट्राडे और डेली चार्ट पर कमजोरी के संकेत दे रहे है । पिछले हफ्ते ओवर ऑल मार्केट में कमजोरी के संकेत है। एफआईआई की बिकवाली कोरोना के नए प्रकार के डर और इसके कारण इकोनॉमी के फिर से सुस्त पड़ने की आशंका के चलते बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है। केनरा बैंक के शेयरों में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यह प्रॉफिट बुकिंग जोन में कारोबार करता नजर आ रहा है।
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स केनरा बैंक में 200 रुपये के आसपास 215 रुपये के इमीडिएट टार्गेट के लिए 190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते है। जिनके पास यह शेयर है वो इसको 230 रुपये के लक्ष्य के लिए होल्ड करें।
शेयर इंडिया के रवि सिंह की भी निवेशकों को इस शेयर पोजिशनल कॉल लेने की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक को 180-190 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है। इस स्टॉक में 190 रुपये आसपास निवेशक नई पोजिशन ले सकते है। इसमें 220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
केनरा बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में केनरा बैंक में राकेश झुनझुनावाला की होल्डिंग 2,90,97,400 इक्विटी शेयरों यानी 1.60 फीसदी थी।