Gopal Snacks IPO : एफएमसीजी कंपनी गोपाल स्नैक्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 मार्च को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग हो सकती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि कमजोर सेकेंडरी मार्केट और मिड और स्मॉल कैप में हो रही लगातार बिकवाली का असर लिस्टिंग पर पड़ सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके लिए 381-401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Gopal Snacks IPO : एक्सपर्ट्स की राय
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा, "सॉफ्ट लिस्टिंग उचित प्रतीत होती है क्योंकि यह आईपीओ 100 परसेंट ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसका मतलब है कि कंपनी को ग्रोथ के लिए कोई फंड नहीं मिलेगा।" पेस 360 के अमित गोयल ने कहा कि गोपाल्स के फंडामेंटल प्रोडक्ट्स और रीजन के एक छोटे ग्रुप पर निर्भरता के कारण कमजोर दिखाई देते हैं।
एनालिस्ट ने आगे कहा, "हालांकि इसकी गुजरात में मजबूत मौजूदगी है, लेकिन अन्य इलाकों में यह ज्यादा मजबूत नहीं है। कम मार्जिन के साथ एक खंडित मार्केट में काम करते हुए इसे मजबूत कंपटीशन का सामना करना पड़ता है।"
स्टॉक्सबॉक्स के पार्थ शाह ने कहा कि कंपनी ने कई तरह के प्रोडक्ट विकसित करने के लिए अपने ग्राहकों और टारगेट मार्केट्स की प्राथमिकताओं के अनुभव और समझ का लाभ उठाया, जिससे उसे भारतीय स्नैक्स इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिली। हालांकि, शाह को भी इस आईपीओ के कमजोर लिस्टिंग की उम्मीद है।
Gopal Snacks IPO : ग्रे मार्केट में नेगेटिव हुआ इश्यू
ग्रे मार्केट में आज यह इश्यू नेगेटिव ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर नुकसान हो सकता है। यह इश्यू -6.23 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 376 रुपये के भाव पर होने की आशंका है।
Gopal Snacks IPO : 9.02 गुना सब्सक्राइब
इस आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 9.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। निवेशकों ने कुल 10.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 1.19 करोड़ शेयर हैं। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 17.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 9.5 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 4.22 गुना भरा है।
वर्ष 1999 में बनी गोपाल स्नैक्स एथनिक और वेस्टर्न स्नैक्स बेचती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसकी सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 21.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 41.54 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में यह 112.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 11 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,398.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 55.57 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 677.97 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।