Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का IPO निवेशकों के बीच बड़ी चर्चा में है। ग्लोबल और घरेलू निवेशकों की इतनी अधिक दिलचस्पी देखने को मिली कि कंपनी का एंकर बुक 32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। यह जानकारी Moneycontrol को सूत्रों ने दी।
Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का IPO निवेशकों के बीच बड़ी चर्चा में है। ग्लोबल और घरेलू निवेशकों की इतनी अधिक दिलचस्पी देखने को मिली कि कंपनी का एंकर बुक 32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। यह जानकारी Moneycontrol को सूत्रों ने दी।
एंकर बुक में 80,000 करोड़ की कमिटमेंट
देश के सबसे बड़े म्युचुअल फंड हाउस SBI म्युचुअल फंड ने Tiger Global और BlackRock के साथ मिलकर 2,439 करोड़ रुपये के एंकर हिस्से में सबसे आगे रहे। इस हिस्से के लिए निवेशकों ने लगभग 80,000 करोड़ रुपये की कमिटमेंट दी, जो बाजार में Meesho की मजबूत मांग को दिखाता है।
ग्लोबल फंड्स की भारी मौजूदगी
GIC, ADIA, Fidelity International, Fidelity Management & Research, Baillie Gifford, Wellington और Goldman Sachs Asset Management जैसे बड़े इंटरनेशनल निवेशकों ने भी एंकर राउंड में हिस्सा लेने की कोशिश की।
एक सोर्स ने बताया कि क्वालिटी-ग्रोथ पर फोकस करने के लिए मशहूर WCM Investment Management ने भी एंकर बुक में बोली लगाई है। Moneycontrol ने इस पर Meesho से सवाल पूछे, लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया।
घरेलू निवेशक भी पीछे नहीं
घरेलू बाजार से भी जोरदार दिलचस्पी दिखी है। Birla Mutual Fund, Axis Mutual Fund, Mirae Asset Mutual Fund और Franklin Templeton Mutual Fund ने भी एंकर बुक में शामिल होने में दिलचस्पी दिखाई है।
इसके अलावा Dragoneer Investment Group, Morgan Stanley Counterpoint Global और Kora Capital भी इस राउंड का हिस्सा हैं।
IPO की तारीख और प्राइस बैंड
Meesho का IPO 3 दिसंबर (बुधवार) से 5 दिसंबर (शुक्रवार) तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ऊपरी स्तर पर यह Meesho की वैल्यूएशन को लगभग 50,096 करोड़ रुपये तक ले जाता है।
कितनी रकम जुटाएगा Meesho
प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर Meesho कुल 5,421.05 करोड़ रुपये जुटाएगा। इसमें 4,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि मौजूदा निवेशकों द्वारा 10.55 करोड़ शेयरों की OFS भी होगी।
कंपनी ने OFS का आकार पहले तय 17.57 करोड़ शेयरों से लगभग 40 प्रतिशत कम कर दिया है। अब OFS से लगभग 1,172 करोड़ रुपये जुटेंगे, जबकि पहले यह रकम लगभग 1,950 करोड़ रुपये रहने वाली थी। नया कैपिटल हिस्सा पहले जैसा ही रखा गया है।
निवेशकों के लिए बोली लगाने के नियम
निवेशक कम से कम 135 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम ₹14,985 लगाने होंगे। यह ऑफर फ्रेश इश्यू और OFS दोनों का तालमेल है।
एलोकेशन सामान्य बाजार नियमों के मुताबिक होगा। कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा QIBs के लिए, 15 प्रतिशत NIIs के लिए और 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा।
Meesho IPO: इश्यू खुलने से पहले GMP का हाल
किसी भी IPO के बाजार में आने से पहले GMP चर्चा का बड़ा विषय बन जाता है। अनलिस्टेड मार्केट के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, Meesho का शेयर लगभग 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह प्रीमियम प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर से करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बैठता है। अभी के संकेत बताते हैं कि लिस्टिंग प्राइस लगभग 159 रुपये के आसपास हो सकता है।
हालांकि यह याद रखना जरूरी है कि GMP सिर्फ एक अनौपचारिक इंडिकेटर होता है। यह बाजार की सेंटीमेंट के आधार पर तेजी से बदल सकता है और अंतिम लिस्टिंग प्राइस की कोई गारंटी नहीं देता।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।