GPT Healthcare IPO : 525 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय

GPT Healthcare IPO : ये कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो ILS हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मिड-साइज मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है। कंपनी के पास हावड़ा, दम दम, साल्ट लेक और अगरतला में चार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं, जिनकी कुल बेड कैपिसिटी 561 है

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 3:00 PM
Story continues below Advertisement
GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों के पास इसमें 26 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 525 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 40 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 485.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। कंपनी ने इसके लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 157.54 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।

कैसा है GPT Healthcare का फाइनेंशियल

जीपीटी हेल्थकेयर का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। FY23 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 7.11 परसेंट बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स इनकंसिस्टेंट रहा है। इसका PAT FY23 में सालाना 6.37 परसेंट गिरकर 39 करोड़ रुपये हो गया है। जीपीटी हेल्थकेयर का 70 परसेंट रेवेन्यू वेस्ट बंगाल से आता है। कंपनी के दो अस्पताल ऐसी जगह पर हैं, जिस लैंड का ओनरशिप GPT के पास नहीं है और कंपनी ने उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए लीज पर लिया है।


क्या आपको करना चाहिए GPT Healthcare IPO में निवेश?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, जीपीटी हेल्थकेयर एक ही ब्रांड के तहत मिड-साइज फुल-सर्विस हॉस्पिटल की एक चेन संचालित करता है। कंपनी का इरादा स्पिशियलिटी मिक्स को और अधिक बैलेंस करके, सेलेक्टिव स्पेशियलिटीज में अपनी एक्सपर्टाइज को गहरा करने और नई स्पेशियलिटीज और सर्विसेज को जोड़कर अपने मौजूदा अस्पतालों को मजबूत करने का है।

ब्रोकरेज ने आगे कहा, "अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 39.1 गुना के P/E के पर है, जिसका मार्केट कैप ₹1,526 करोड़ है। FY23 में रिटर्न ऑन नेट वर्थ 23.7 फीसदी है। वैल्यूएशन की बात करें तो ब्रोकरेज का मानना है कि आईपीओ का प्राइस उचित है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म Hensex ने भी लॉन्ग टर्म के लिए आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

मेहता इक्विटीज ने भी निवेशकों को इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि जीपीटी हेल्थकेयर निवेशकों को पूर्वी भारत में एक रीजनल फोकस्ड प्रोमिनेंट हेल्थकेयर प्रोवाइडर में निवेश करने का अच्छा अवसर देता है।

मेहता इक्विटीज ने आगे कहा, "निवेशकों को आईपीओ ऑफर पर भी ध्यान देना चाहिए, जो 100% ओएफएस इश्यू के साथ आता है, जो नए निवेशकों के लिए चिंता की बात है। इसलिए सभी पैरामीटर्स पर विचार करते हुए हम सलाह देते हैं कि केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के लिए आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। वहीं, कंजर्वेटिव इनवेस्टर्स लिस्टिंग के बाद स्टॉक का इंतजार कर सकते हैं और बाद में निवेश कर सकते हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Feb 22, 2024 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।