Urban Company IPO: ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी को आईपीओ से पहले ही बड़ी सफलता मिली है। कंपनी ने 9 सितंबर को एंकर बुक से 853.87 करोड़ रुपये जुटा लिए, यानी आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही संस्थागत निवेशकों से अच्छी डिमांड देखने को मिली।
1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ प्लान
अर्बन कंपनी कुल 1,900 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें से 472 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से आएंगे। वहीं, Accel India, Elevation Capital, VY Capital, Bessemer India और Internet Fund जैसे मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
प्राइस बैंड और IPO का शेड्यूल
अर्बन कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने 8.29 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों को 103 रुपये प्रति शेयर की दर से अलॉट किए हैं।
बड़े निवेशकों की दिलचस्पी
एंकर बुक में सिटीग्रुप ग्लोबल, गोल्डमैन सैक्स, गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, Ashoka Whiteoak, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा, Amundi Funds और Steadview Capital जैसे बड़े विदेशी निवेशकों ने पैसा लगाया।
घरेलू निवेशकों में SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, HDFC एएमसी, निप्पॉन लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, UTI एएमसी, SBI लाइफ, बजाज आलियांज लाइफ और टाटा एआईजी जनरल जैसे दिग्गज शामिल हैं।
फंड का इस्तेमाल कहां होगा
अर्बन कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे में से 190 करोड़ रुपये नई टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर, 75 करोड़ रुपये ऑफिस लीज पर और 90 करोड़ रुपये मार्केटिंग पर खर्च होंगे। बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट कामों में जाएगी।
गुरुग्राम की अर्बन कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये है। यह भारत के 51 शहरों के साथ-साथ यूएई और सिंगापुर में भी सर्विस देती है। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, कारपेंट्री, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज जैसी कई सर्विस मिलती हैं।
होम सर्विस इंडस्ट्री की ग्रोथ
Redseer की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की होम सर्विस इंडस्ट्री का साइज FY25 में करीब 60 अरब डॉलर होगा और FY30 तक यह बढ़कर 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। शहरीकरण और व्यस्त लाइफस्टाइल इसकी सबसे बड़ी वजह है।
अर्बन कंपनी के आईपीओ को कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) और जेएम फाइनेंशियल मैनेज कर रहे हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।