Pine Labs IPO: पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पाइन लैब्स लंबे अरसे से आईपीओ लाने की तैयारी में है।कंपनी के प्लान से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह फिनटेक कंपनी दिवाली के बाद अपना पब्लिक इश्यू लाने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत में आईपीओ लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अंतिम तारीख सेबी की मंजूरी और बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।
IPO में कौन बेच रहा हिस्सेदारी?
ओएफएस के तहत, कंपनी में हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमुख निवेशकों में पीक XV पार्टनर्स, एक्टिस, टेमासेक, पेपाल, मास्टरकार्ड और इन्वेस्को जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आईपीओ का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन और जेफरीज जैसे प्रमुख निवेश बैंक कर रहे हैं।
IPO से जुटाए गए पैसों का क्या होगा?
पाइन लैब्स के इस आईपीओ में 2,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा 147.82 मिलियन शेयरों तक की बिक्री का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी इस इश्यू से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपनी तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, कर्ज चुकाने और रणनीतिक अधिग्रहण के लिए करेगी। पाइन लैब्स 870 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 760 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तकनीक और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए करना चाहती है।
कैसा है Pine Labs का बिजनेस?
पाइन लैब्स एक मर्चेंट कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो इन-स्टोर और ऑनलाइन चैनलों पर सेवाएं प्रदान करता है। इसका बिजनेस मॉडल व्यापारियों और वित्तीय संस्थानों को पेमेंट स्वीकार करने, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स जारी करने और 'बाय नाउ पे लेटर' (BNPL) जैसी सुविधाएं देने पर केंद्रित है। 31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी ने 915,731 व्यापारियों, 666 कंज्यूमर ब्रांडों और 164 वित्तीय संस्थानों के साथ काम किया है।
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
पाइन लैब्स ने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों (31 दिसंबर 2024 तक) में 1,208 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। खास बात यह है कि इस अवधि में कंपनी ने 26.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2024 में उसे 187.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।