पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर जीई वर्नोवा (GE Vernova) की प्रमोटर कंपनी ग्रिड इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 8.38 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेने का ऐलान किया है। इस ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऑफर के लिए 14,000,000 इक्विटी शेयरों (पेड-अप इक्विटी का 5.47%) का बेस ऑफर है, जबकि अतिरिक्त 7,451,168 शेयरों (2.91%) शेयरों को ओवरसब्सक्राइब करने का भी विकल्प होगा।