Get App

OFS के जरिये फंड जुटाएगी Grid Equipments, 8.38% हिस्सेदारी बेचने का इरादा

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर जीई वर्नोवा की प्रमोटर कंपनी ग्रिड इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 8.38 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेने का ऐलान किया है। इस ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऑफर के लिए 14,000,000 इक्विटी शेयरों (पेड-अप इक्विटी का 5.47%) का बेस ऑफर है, जबकि अतिरिक्त 7,451,168 शेयरों (2.91%) शेयरों को ओवरसब्सक्राइब करने का भी विकल्प होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 8:22 PM
OFS के जरिये फंड जुटाएगी Grid Equipments, 8.38% हिस्सेदारी बेचने का इरादा
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह IPO 27 नवंबर 2024 को खुलेगा।

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर जीई वर्नोवा (GE Vernova) की प्रमोटर कंपनी ग्रिड इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिये 8.38 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेने का ऐलान किया है। इस ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1,550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ऑफर के लिए 14,000,000 इक्विटी शेयरों (पेड-अप इक्विटी का 5.47%) का बेस ऑफर है, जबकि अतिरिक्त 7,451,168 शेयरों (2.91%) शेयरों को ओवरसब्सक्राइब करने का भी विकल्प होगा।

नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह ऑफर फॉर सेल 26 नवंबर 2024 को 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेगा। रिटेल इनवेस्टर्स और अन्य के लिए इसी अवधि में यह IPO 27 नवंबर 2024 को खुलेगा। इस ट्रांजैक्शन के लिए जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ब्रोकर नियुक्त किया गया है। ग्रिड इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और GE ग्रिड अलायंस बीवी (एल्सटॉम ग्रिड होल्डिंग बीवी) ने इस साल सितंबर में प्रस्तावित OFS का ऐलान किया था।

इस ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 1,400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ओएफएस के तहत कंपनी के 11.7 पर्सेंट शेयरों की बिक्री की जानी है, जिसका मतलब 3 करोड़ शेयर है। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। प्रमोटर्स ने अतिरिक्त 3.9 पर्सेंट (1 करोड़) शेयरों की बिक्री के लिए ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प को भी शामलि किया गया है। इस तरह, कंपनी कुल पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल का 15% हिस्सा बेच सकती है। इसका मतलब है कि संभावित ऑफर साइज 4 करोड़ शेयरों का हो सकता है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया लिमिटेड (GE Vernova Ltd) का शेयर 2.69 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,905 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें