Get App

Midwest IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Midwest IPO: मिडवेस्ट नेचुरल स्टोन्स के बिजनेस में है। कंपनी इनकी खोज करती है, माइनिंग करके प्रोसेसिंग करती है और फिर देश-विदेश में बेचती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 11:19 PM
Midwest IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश
Midwest IPO Subscription: मिडवेस्ट का ₹451.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 अक्टूबर तक खुला था। अब इसके शेयरों के अलॉटमेंट होने के बाद लिस्टिंग का इंतजार है।

Midwest IPO Subscription: नेचुरल स्टोन्स का बिजनेस करने वाली मिडवेस्ट के ₹451.00 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। ओवरऑल यह 92 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का आज 20 अक्टूबर को अलॉटमेंट फाइनल हो गया जिसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। फिर इसके बाद अब 24 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं लेकिन GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) काफी नीचे आ चुकी है। आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन जीएमपी ₹175.5 यानी 16.48% थी और अब यह ₹105 यानी 9.86% पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Midwest चुनें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें