Midwest IPO Subscription: नेचुरल स्टोन्स का बिजनेस करने वाली मिडवेस्ट के ₹451.00 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। ओवरऑल यह 92 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का आज 20 अक्टूबर को अलॉटमेंट फाइनल हो गया जिसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं। फिर इसके बाद अब 24 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं लेकिन GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) काफी नीचे आ चुकी है। आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन जीएमपी ₹175.5 यानी 16.48% थी और अब यह ₹105 यानी 9.86% पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।