स्टॉकब्रोकिंग कंपनी Groww आईपीओ लाने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कई इनवेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चर्चा की है। कंपनी का इरादा 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर लगभग 70 करोड़ डॉलर जुटाने का है। एक सूत्र ने कहा, "Groww ने अपने आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर्स से संपर्क किया है। हालांकि, टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है। यह मार्केट कंडीशन पर निर्भर होगी।"
यह आईपीओ कंपनी के अमेरिका से भारत में अपनी होल्डिंग कंपनी का रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लगभग एक साल के अंदर ही आ रहा है। अब यह उन बड़ी फिनटेक कंपनियों में शामिल हो गई है जो बेहतर आर्थिक नीतियों और बढ़ते भारतीय बाजार की वजह से अपना कारोबार वापस देश में ला रही हैं।
F&O ट्रेडिंग पर सेबी सख्त
बेंगलुरु स्थित कंपनी की लिस्टिंग की योजना ऐसे समय में आ रही है जब देश के स्टॉक ब्रोकर्स हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की पहल से जूझ रहे हैं। सेबी का यह कदम छोटे रिटेल ट्रेडर्स द्वारा सट्टेबाजी को रोकने के लिए उठाया गया है। रेगुलेशन के बाद से इस कदम से दिसंबर में F&O ट्रेडिंग में 30 फीसदी की गिरावट देखी गई है। यह सेगमेंट देश की टॉप स्टॉकब्रोकिंग फर्मों के कुल रेवेन्यू का लगभग 50 फीसदी योगदान देता है।
Groww ने Zerodha को पीछे छोड़ा
भारत में लीडिंग फुल-स्टैक फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म में से एक Groww ने पिछले साल एक्टिव इनवेस्टर्स की संख्या के मामले में Zerodha को पीछे छोड़ दिया। नवंबर 2024 तक Groww ने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े, जो पिछले साल साइन अप करने वालों की संख्या से दोगुने से भी अधिक है। पिछले साल की तुलना में इसने अपने सबसे करीबी कंपटीटर Zerodha और Angel One पर बढ़त हासिल की है।
दरअसल, Groww की Zerodha पर बढ़त अब लगभग 50 लाख की हो गई है। दिसंबर 2024 के मार्केट एक्सचेंज डेटा के अनुसार, Groww के पास करीब 1.3 करोड़ एक्टिव इनवेस्टर हैं, जबकि Zerodha के पास लगभग 81 लाख और एंजेल वन के पास करीब 78 लाख एक्टिव इनवेस्टर्स हैं।
बेंगलुरू स्थित डिस्काउंट ब्रोकर Groww का मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 458 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 23 के लिए इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1435 करोड़ रुपये रहा।
डोमिसाइल स्थानांतरण पर एक बार में लगे 1,340 करोड़ रुपये के टैक्स की वजह से ग्रो को समेकित स्तर पर 805 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। पिछले वित्त वर्ष के दौरान ग्रो ने अपना रजिस्टर ऑफिस अमेरिका के डेलावेयर से बेंगलुरु में शिफ्ट किया है।