GSP Crop Science IPO: गुजरात की एग्रोकेमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। IPO में 280 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर होंगे, साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 60 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। 20 दिसंबर को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, विलासबेन व्रजमोहन शाह, भावेश व्रजमोहन शाह और कप्पा ट्रस्ट ऑफर फॉर सेल में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
GSP Crop Science अपने IPO के लॉन्च से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट में 56 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों का साइज कम हो जाएगा। कंपनी ने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय में से 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करने की योजना बनाई है। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। DRHP के अनुसार, कंपनी का बकाया कर्ज 428.3 करोड़ रुपये है, जिसमें से 288.96 करोड़ रुपये फंड बेस्ड हैं।
कॉम्पिटीटर्स में कौन-कौन शामिल
GSP Crop Science में प्रमोटर्स के पास 98.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कंपनी के कॉम्पिटीटर्स में पीआई इंडस्ट्रीज, सुमितोमो केमिकल इंडिया, धानुका एग्रीटेक, रैलिस इंडिया, भारत रसायन, इंडिया पेस्टिसाइड्स और हेरानबा इंडस्ट्रीज जैसी लिस्टेड एंटिटीज शामिल हैं।
कितनी पुरानी है GSP Crop Science
GSP क्रॉप साइंस ने साल 1985 में ऑपरेशंस शुरू किए थे। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इनसेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगीसाइड्स और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स शामिल हैं। इसे एग्रोकेमिकल्स के लिए फॉर्मूलेशंस और टेक्निकल्स में 507 रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं, साथ ही इसे 89 पेटेंट दिए गए हैं। इसके अलावा 20 दिसंबर, 2024 तक 98 पेटेंट एप्लीकेशंस अंडर प्रोसेस थे। GSP Crop Science के पब्लिक इश्यू के लिए इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।