Credit Cards

9 IPO हैं ओपन, सब्सक्रिप्शन और GMP में कौन मार रहा बाजी

वर्तमान में खुले 9 IPO में से 3 IPO शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुले हैं, वहीं 6 IPO 19 दिसंबर से ओपन हैं। 8 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को क्लोज होगा

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement

इस वक्त इंडिया के IPO मार्केट में धड़ाधड़ नए इश्यू लॉन्च हो रहे हैं। मेनबोर्ड और SME दोनों ही तरह की कंपनियां इनवेस्टर्स को आकर्षित करने की होड़ में लगी हुई हैं। वर्तमान में मौजूद IPO की बात करें तो 9 IPO में पैसे लगाने का मौका है। इनमें से 3 IPO शुक्रवार, 20 दिसंबर को खुले हैं, वहीं 6 IPO 19 दिसंबर से ओपन हैं। ये पब्लिक इश्यू कौन से हैं, कब तक ओपन रहेंगे, कितना सब्सक्राइब हो चुके हैं और ग्रे मार्केट प्रीमियम में कौन सबसे आगे है, आइए जानते हैं...

Mamata Machinery IPO: यह IPO 19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 179.39 करोड़ रुपये है। IPO में 230-243 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकते हैं। लॉट साइज 61 शेयर है। IPO अभी तक 38.04 गुना भर चुका है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में शेयर 260 रुपये या 107 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Transrail Lighting IPO: 400 करोड़ रुपये का इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 34 शेयर है। IPO अभी तक 5.39 गुना भरा है। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में शेयर 186 रुपये या 43.06 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।


DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स का पब्लिक इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 53 शेयर है। IPO अभी तक 7 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में शेयर 180 रुपये या 63.60 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इश्यू का साइज 840.25 करोड़ रुपये है।

Ventive Hospitality IPO: यह 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 23 शेयर है। IPO अभी तक 75 प्रतिशत भरा है। ग्रे मार्केट में शेयर 62 रुपये या 9.64 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 दिसंबर को होगी।

Carraro India IPO: कैसा है कैरारो इंडिया का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Concord Enviro IPO: 500.33 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू फुली सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में शेयर 62 रुपये या 8.84 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को होगी। प्राइस बैंड 665-701 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 21 शेयर है।

Newmalayalam Steel IPO: 41.76 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। IPO अभी तक 5.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर NSE SME पर 27 दिसंबर को लिस्ट होने वाले हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 30 रुपये या 33.33 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Sanathan Textiles IPO: कंपनी इससे 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 19 दिसंबर को खुला और 23 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे। इश्यू अभी तक 1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और ग्रे मार्केट में शेयर 57 रुपये या 17.76 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 305-321 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 46 शेयर है।

Senores Pharmaceuticals IPO: 582.11 करोड़ रुपये साइज का पब्लिक इश्यू 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू अभी तक 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में शेयर 180 रुपये या 46.04 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 30 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 38 शेयर है।

Ventive Hospitality IPO: कैसा है वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Carraro India IPO: 1,250 करोड़ रुपये का इश्यू 20 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू अभी तक 9 प्रतिशत भरा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल शून्य है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 दिसंबर को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 668-704 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 21 शेयर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।