Happy Forgings IPO: हैवी फॉर्जिंग्स और हाई-प्रिसिशन मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली हैपी फोर्जिंग्जस (Happy Forgings) का 1008 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह 302.58 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। मॉर्गन स्टैनले और 14 घरेलू म्यूचुअल फंड समेत 34 एंकर निवेशकों को 850 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 415 रुपये यानी 48.82 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Happy Forgings IPO की डिटेल्स
हैपी फोर्जिंग्स के 1008.59 करोड़ रुपये के आईपीओ में 21 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 808-850 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है और खुदरा निवेशक 17 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए 27 दिसंबर का दिन फिक्स है। शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा शेष 608.59 करोड़ रुपये के 71,59,920 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले निवेशकों को मिलेगा। ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर परितोष कुमार गर्ग (HUF) और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-3 शेयर बेचेंगे। प्रमोटर की कंपनी में अभी 88.24 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-3 की। नए शेयरों को जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे, उसका इस्तेमाल इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Happy Forgings के बारे में
यह कंपनी हैवी फॉर्जिंग्स और हाई-प्रिसिशन मशीन्ड कंपोनेंट्स डिजाइन कर तैयार करती है। कई इंडस्ट्रीज और ग्राहकों के लिए यह क्रैंकशॉफ्ट्स, फ्रंट एक्सल कैरियर्स, स्टीयरिंग नकल्स, डिफरेंशियल हाउसिंग्स, ट्रांसमिशन पार्ट्स, पिनियन शॉफ्ट्स, सप्सेंशन प्रोडक्ट्स और वाल्व बॉडीज बनाती है। इसके ग्राहक भारत के साथ-साथ ब्राजील, इटली, जापान, स्पेन, स्वीडन, थाईलैंड, टर्की और यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका जैसे देशों में भी है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 86.45 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 142.29 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 208.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू भी बढ़ गया। वित्त वर्ष 2021 में इसका रेवेन्यू 590.81 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 866.11 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 1,202.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो सितंबर 2023 छमाही में इसे 119.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 675.73 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
इस इश्यू को लेकर ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स पॉजिटिव है। ब्रोकरेज के मुताबिक आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह इसकी वैल्यू 38.4x PE पर बैठ रही है। ब्रोकरेज को वैल्यूएशन फ्रंट पर इसका भाव सही दिख रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज ने हैपी फोर्जिंग्स के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।