एचडी फायर प्रोटेक्ट ने आईपीओ के लिए सेबी के पास शुरुआती पेपर्स फाइल कर दिए हैं। यह कंपनी फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट बनाती है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 2.6 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स 24 सितंबर को सेबी को फाइल किया। उसमें ये बातें बताई गई हैं।