Get App

HD Fire Protect ने आईपीओ के लिए सेबी के पास फाइल किए पेपर्स, जानिए इस इश्यू के बारे में जरूरी बातें

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 2.6 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स 24 सितंबर को सेबी को फाइल किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 7:30 PM
HD Fire Protect ने आईपीओ के लिए सेबी के पास फाइल किए पेपर्स, जानिए इस इश्यू के बारे में जरूरी बातें
एचडी फायर प्रोटेक्ट ने मार्च 2025 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में 109.5 करोड़ प्रॉफिट कमाया था।

एचडी फायर प्रोटेक्ट ने आईपीओ के लिए सेबी के पास शुरुआती पेपर्स फाइल कर दिए हैं। यह कंपनी फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट बनाती है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 2.6 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स 24 सितंबर को सेबी को फाइल किया। उसमें ये बातें बताई गई हैं।

इस इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल होगा

चूंकि कंपनी आईपीओ में नए शेयर इश्यू नहीं करेगी, जिसका मतलब है कि इस इश्यू से उसे कोई पैसा नहीं मिलेगा। ओएफएस में शेयर बेचने से जो पैसा आएगा वह प्रमोटर्स की जेब में जाएगा। HD Fire Protect ने कहा है, "इस इश्यू को लाने का मकसद ऑफर फॉर सेल है। साथ ही इससे कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाएंगे। "

बड़े प्रमोटर्स बेचेंगे अपने शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें