HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25 जून को खुल गया। पहले दिन यह 40 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। इस दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.33 गुना भरा। कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का 12500 करोड़ रुपये का इश्यू 27 जून को बंद होगा। इसमें 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO से पहले कंपनी में HDFC Bank के पास 94.3% हिस्सेदारी थी। IPO के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO में 2500 करोड़ रुपये के नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके। प्रपोज्ड IPO के बावजूद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC Bank की सहायक कंपनी बनी रहेगी। कंपनी 1,680 शाखाओं के माध्यम से काम करती है। इसके सबसे बड़े लोन सेगमेंट्स में व्हीकल फाइनेंस और प्रॉपर्टी के एवज में लोन शामिल हैं।
ग्रे मार्केट से लिस्टिंग को लेकर क्या संकेत
इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 740 रुपये से 48 रुपये या 6.49 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने अक्टूबर 2024 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। इसे इस साल जून की शुरुआत में SEBI से मंजूरी मिली। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 3369 करोड़ रुपये जुटाए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।