Credit Cards

Heranba Industries IPO: शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें, जानिए कब होगी लिस्टिंग

Heranba Industries IPO: कंपनी का इश्यू 23 फरवरी को खुला था और 83.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Mar 02, 2021 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement

Heranba Industries IPO: एग्रो केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का IPO 23 फरवरी को खुला था और 25 फरवरी को बंद हुआ था। आज   Heranba के शेयरों का आवंटन हो सकता है। कंपनी IPO के जरिए 625 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है और इसका इश्यू 83.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इश्यू का क्वलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 67.45 गुना और रिटेल कोटा 11.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं HNI का कोटा 271.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि Heranba की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर होगी।

अगर आपने भी Heranba के IPO में निवेश किया है तो अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

BSE पर ऐसे चेक करें

सबसे पहले BSE के इस लिंक पर क्लिक करें- https://bit.ly/2MePtmI

इसके बाद Equity पर क्लिक करें और Heranba को सेलेक्ट करें।


अब अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN डालें।

इसके बाद एंटर दबाएं और अपना स्टेटस चेक करें।

Link Intime से कैसे स्टेटस चेक करें

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें-https://bit.ly/3uoWvGQ

फिर IPO का नाम सेलेक्ट करें।

इसके बाद अपना DP ID/Client ID या PAN डालें।

अगर आप एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुनते हैं तो सबसे पहले एप्लिकेशन टाइप (ASBA या Non ASBA) सेलेक्ट करना होगा और फिर एप्लिकेशन नंबर डालना होगा।

अगर आप DP ID या Client ID चुना है तो पहले अपनी डिपॉजिटरी NSDL या CDSL चुनना होगा। इसके बाद आपको अपनी ID डालना है।

इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करेंगे और आपका स्टेटस सामने होगा।

क्या है कंपनी का बिजनेस?

Heranba Industries गुजरात की कंपनी है। यह फसल सुरक्षा के काम आने वाले  कीटनाशक(insecticides),फंगीनाशक (fungicides) और खरपतवारनाशक (herbicides) बनाती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60  से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किया है।

Heranba का भारत में काफी बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जिसमें देश भर के 16 राज्यों और 1 केंद्रशासित क्षेत्र के 9,400 से ज्यादा डीलर जुड़े हुए हैं। देश भर में कंपनी के 21 भंडारण केंद्र भी है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।