Credit Cards

Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा IPO खुलने से पहले GMP 90% क्रैश हुआ, क्या पैसा लगाना चाहिए!

Hyundai Motor India का आईपीओ आज 15 अक्टूबर को खुल रहा है और 17 अक्टूबर को बंद होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा। जबकि BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने वाली है

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motors IPO GMP: हुडंई मोटर इंडिया के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

 Hyundai Motor India IPO: जब आप देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हों तो एक भी बुरी खबर आपका बुखार बढ़ाने के लिए काफी है। यहां बात हो रही है  Hyundai Motor India के IPO की। वैसे आप ये सोच रहे होंगे कि जब ये IPO खुला ही नहीं तो क्रैश कैसे हुआ. इन सब पर बात होगी लेकिन उससे पहले हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं कि क्या आप इस IPO में पैसा लगाने की तैयारी में हैं? साथ ही वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

Hyundai Motor India का IPO 15 अक्टूबर को खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 1865-1960 रुपए तय किया गया है। इश्यू प्राइस के हिसाब से Hyundai Motor India का वैल्यूएशन 19 अरब डॉलर है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि यह वैल्यूएशन अपनी पेरेंट कंपनी.. यानि साउथ कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी Hyundai Motor से भी ज्यादा है। है ना कमाल की बात! क्रैश की बात करने से पहले आपको ये बात दूं कि क्यों इसका मल्टीपल P/E पेरेंट कंपनी से भी ज्यादा है।

दरअसल कंपनी के Chief oprating officer तरुण गर्ग ने बाकायदा एक PC करके बताया कि इंडियन मार्केट में ग्रोथ ऑप्चर्यूनिटीज ज्यादा है। और यही वजह है कि कई बार मल्टीनेशनल कंपनियों की इंडियन यूनिट का वैल्यूएशन उसकी पेरेंट कंपनी से अलग होता है।


ब्रोकरेज फर्म इक्विटास इनवेस्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai Motor India का P/E रेशियो 27 गुना जबकि पेरेंट कंपनी का  P/E रेशियो सिर्फ 5 गुना है। वैसे एकबात ये भी ध्यान रखने वाली है कि लिस्टिंग के बाद Hyundai Motor India का मार्केट कैप मूल कंपनी के 42 पर्सेंट के बराबर हो जाएगी।

Hyundai Motor India IPO: पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है इश्यू

 

Hyundai Motor India का IPO 27,870 करोड़ रुपए का है। इस हिसाब से यह देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है। इससे पहले LIC ने सबसे बड़ा IPO जारी किया था। कंपनी की इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के पेरेंट कंपनी 14.2 करोड़ शेयर सेल कर रही है। यानि IPO से जुटाए गए फंड का फायदा Hyundai Motor India को अपने कामकाज बढ़ाने में नहीं होगा। यह पूरा पैसा साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai Motor के अकाउंट में जाएगा।

अब ये तो लिस्टिंग के बाद पता चलेगा कि Hyundai Motor India को कितना प्रीमियम मिलेगा। लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखें तो आपको बड़ी निराशा हो सकती है। Hyundai Motor India ने जैसे ही अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स किया ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम धड़ाम हो गया है। सिर्फ दो दिनों में   Hyundai Motor India के IPO का GMP 75 पर्सेंट से ज्यादा क्रैश कर चुका है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में Hyundai Motor India के अनलिस्टेड शेयरों का GMP 570 रुपए था। जो 9 अक्टूबर को घटकर 140-145 रुपए पर आ गई। अनलिस्टेड शेयरों की ये हालात देखकर निवेशक थोड़े घबरा रहे हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स देखकर IPO में पैसा लगाना चाहिए।

आइए अंत में इसके IPO की डिटेल जान लेते हैं। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इसका आईपीओ 15 अक्टूबर को खुल रहा है और 17 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 14 अक्टूबर को खुलेगा। इसका इश्यू प्राइस 1865-1960 रुपए तय किया गया है। एक लॉट में आप 7 शेयरों के लिए पैसा लगा सकते हैं। और अगर आप Hyundai Motor India के कर्मचारी हैं तो हर शेयर पर आपको 186 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। Hyundai Motor India के शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा। जबकि BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने वाली है।

Hyundai India IPO: क्या इस IPO में पैसा लगाना चाहिए?

ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्यू को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं, दमदार फाइनेंशियल्स और SUV Product की अच्छी रेंज से कंपनी के इश्यू को सपोर्ट मिल रहा है।

ICICI Securities के एनालिस्ट के मुताबिक, "हम इस आईपीओ से लिमिटेड लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि ये उम्मीद है कि लिस्टिंग के बाद मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह शेयर डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है।" ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल में अभी कंपनी के पास ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं। इसके साथ ही Hyundai Motor India में यह क्षमता है कि वह ग्रोथ को पूरी तरह भुना सके।

शेयरखान ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह डोमेस्टिक मार्केट के अलावा विदेशी मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। फिस्कल ईयर 2024 में कंपनी के कुल वॉल्यूम में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 21 फीसदी है। कंपनी चाहती है कि साउथ एशिया, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के लिए बड़े पैमाने पर गाड़ियां एक्सपोर्ट करना चाहती है। हालांकि दूसरी कंपनियों के नए प्रोडक्ट लॉन्च करने से कंपनी के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ा है और इसका असर मुनाफे पर भी दिख सकता है।

SBI Securities ने भी 'Subscribe for Long Term'की रेटिंग देते हुए Hyundai Motor India के IPO में पैसा लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, मजबूत ब्रांड, ब्लॉकबस्टर मॉडल, एडवांस टेक्नोलॉजी और हाई एक्सपोर्ट की संभावनाओं से कंपनी दूसरी कॉम्पिटिटर कंपनियों से अलग है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।