Hyundai Motor India IPO: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय शाखा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड जल्द ही मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है। कंपनी 18-20 अरब डॉलर की टारगेटेड वैल्यूएशन पर IPO से लगभग 3 अरब डॉलर जुटाना चाहती है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। अगर हुंडई मोटर इंडिया का IPO आता है तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। अभी तक देश में 2.7 अरब डॉलर का सबसे बड़ा IPO भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का रहा है, जो 2022 में आया था।
एक सोर्स का कहना है, "हुंडई मोटर इंडिया का IPO पूरी तरह से पेरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 14 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक शेयर बेचे जाने की उम्मीद है।" हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए सिटी, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली को सलाह देने वाले इनवेस्टमेंट बैंक के रूप में चुना गया है। लॉ फर्म शार्दुल अमरचंद मंगलदास, कंपनी के वकील के रूप में काम कर रही है।
वित्त वर्ष 2024 में रही दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, देश में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के मामले में वित्त वर्ष 2024 में मारुति सुजुकी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही। पिछले छह महीनों में कंपनी की प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर की कीमत में 24.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऑटोकार प्रोफेशनल के अनुसार, हुंडई की भारतीय इकाई ने वित्त वर्ष 2023 में 60,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 4,653 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो देश में नॉन लिस्टेड कार निर्माताओं में सबसे अधिक है।