Stanley Lifestyles IPO: लग्जरी फर्नीचर ब्रांड के इश्यू में 21 जून से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड हुआ फाइनल

Stanley Lifestyles IPO Details: बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल्स एक लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है। कंपनी की बेंगलुरु में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। IPO में नए शेयर जारी करने से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और नई मशीनरी और इक्विपमेंट खरीदने में किया जाएगा। IPO में 200 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख नए शेयर जारी होंगे

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
Stanley Lifestyles के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को हो सकती है।

Stanley Lifestyles IPO: लग्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स IPO के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। कंपनी का पब्लिक इश्यू 21 जून को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 40 शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक इस IPO में 20 जून को बोली लगा पाएंगे। इश्यू की क्लोजिंग 25 जून को होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 जून को होने की संभावना है।

Stanley Lifestyles IPO में 200 करोड़ रुपये मूल्य के 54 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और अन्य मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 337.02 करोड़ रुपये के 91.33 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रहेगा। कंपनी के प्रमोटर सुनील सुरेश और शुभा सुनील हैं।

Stanley Lifestyles IPO का रिजर्व हिस्सा


स्टेनली लाइफस्टाइल्स के पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए Axis Capital Limited, ICICI Securities Limited, Jm Financial Limited और SBI Capital Markets Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड है।

Bajaj Housing Finance IPO: सेबी के पास ड्राफ्ट जमा, बजाज फाइनेंस भी बेचेगी इतने शेयर

IPO में नए शेयर जारी करने से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और नई मशीनरी और इक्विपमेंट खरीदने में किया जाएगा। स्टेनली लाइफस्टाइल्स का प्लान 2025 से 2027 के बीच दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 24 नए स्टोर खोलने का है। कंपनी ऐसा अपनी सब्सिडियरीज- ABS सीटिंग प्राइवेट लिमिटेड, सना लाइफस्टाइल्स लिमिटेड, स्टेनली रिटेल लिमिटेड, Shrasta Décor Pvt. Ltd. और Staras Seating Pvt. Ltd. के माध्यम से करेगी।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल्स एक लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह सुपर-प्रीमियम, लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी सहित विभिन्न प्राइस कैटेगरीज में प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। कंपनी की बेंगलुरु में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। investorgain.com के मुताबिक, IPO खुलने से पहले ही स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 369 रुपये से 80 रुपये या 21.68 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

GEM Enviro IPO: 19 जून को खुलेगा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ, प्रति शेयर 71-75 रुपये का प्राइस बैंड तय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jun 14, 2024 2:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।