ICICI Prudential AMC IPO: आखिरी दिन QIB और NII की भारी डिमांड से 3.51 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल्स

ICICI Prudential AMC IPO: इस आईपीओ के लिए QIBs कैटेगरी में अंतिम दिन जबरदस्त डिमांड देखी गई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 4.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ₹2,061 से ₹2,165 प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ को आज शाम 5 बजे तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
ICICI प्रूडेंशियल एएमसी IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार उछाल देखने को मिल रही है

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ₹10,603 करोड़ के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक यह इश्यू कुल 3.51 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसमें सबसे बड़ी डिमांड योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से देखी गई। NSE और BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 3.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 12.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): QIBs कैटेगरी में अंतिम दिन जबरदस्त डिमांड देखी गई और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 4.35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1.64 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि घरेलू वित्तीय संस्थाओं और बीमा कंपनियों का योगदान 55.44 लाख शेयरों का रहा।


गैर-संस्थागत निवेशक (NII): NII कोटे में भी आक्रामक बोली दर्ज की गई, जो सुबह 11 बजे तक 7.6 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें बड़े NIIs ने 8.33 गुना और छोटे NIIs ने 6.15 गुना बोली लगाई, जो विभिन्न टिकट साइज में जबरदस्त डिमांड को दिखाता है।

रिटेल कोटा: इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों का कोटा 1.15 गुना भर चुका है। रिटेल निवेशकों ने अभी तक 1.63 करोड़ शेयरों के मुकाबले 1.87 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है।

ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO की पूरी डिटेल्स

प्राइस बैंड: ₹2,061 से ₹2,165

इश्यू संरचना: 4.9 करोड़ शेयरों का 100% ऑफर फॉर सेल (OFS)

सब्सक्रिप्शन विंडो: 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक

अलॉटमेंट: 17 दिसंबर

लिस्टिंग: 19 दिसंबर को BSE, NSE पर

रजिस्ट्रार: KFin Technologies

ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल, लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे के संकेत

ICICI प्रूडेंशियल एएमसी IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को कंपनी का GMP ₹294 दर्ज किया गया, जो सोमवार के ₹280 के GMP से ₹14 अधिक है। लेटेस्ट GMP के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि IPO की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड ₹2,165 में ₹294 जोड़ने के बाद ₹2,459 पर हो सकती है। यह मजबूत GMP, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग पर निवेशकों के लिए आकर्षक मुनाफे का संकेत दे रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।