Credit Cards

ICICI Prudential AMC IPO: ₹10000 करोड़ के मेगा इश्यू के लिए रहें तैयार, जल्द जमा हो सकता है ड्राफ्ट

ICICI Prudential Asset Management Company IPO: यह पब्लिक इश्यू अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान लॉन्च हो सकता है। कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल PLC के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO में केवल ऑफर फॉर सेल रह सकता है।

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Prudential AMC IPO के लिए 17 इनवेस्टमेंट निवेश बैंकों को हायर किया गया है।

ICICI Prudential AMC IPO: ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी जल्द ही 10000 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि हो सकता है कि IPO का ड्राफ्ट इसी हफ्ते जमा हो जाए। ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।

IPO में ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी की ओर से केवल ऑफर फॉर सेल रह सकता है। इसका मतलब है कि IPO से होने वाली 10000 करोड़ रुपये की कमाई प्रूडेंशियल पीएलसी के पास जाएगी। कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट हैं।

IPO के लिए 17 इनवेस्टमेंट बैंक किए हैं अपॉइंट


इससे पहले 10 जून को मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट दी थी कि ICICI Prudential Asset Management Company के लिए 17 इनवेस्टमेंट निवेश बैंकों को हायर किया गया है। यह IPO अक्टूबर-दिसंबर 2025 के दौरान लॉन्च हो सकता है। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 9,14,878 करोड़ रुपये के थे। ICICI Bank के बोर्ड ने हाल ही में ICICI Prudential AMC में और 2 प्रतिशत तक शेयरहोल्डिंग खरीदने को मंजूरी दी है। इस पर अभी जरूरी मंजूरियां मिलना बाकी है।

GLEN Industries IPO: 8 जुलाई से खुलेगा GLEN Industries का IPO, जानिए कैसी है कंपनी की सेहत?

प्रूडेंशियल पीएलसी, एशिया और अफ्रीका के 24 बाजारों में 1.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ एसेट मैनेजमेंट सर्विस देती है। इसके हेडक्वार्टर लंदन और हांगकांग में हैं और कारोबार 4 रणनीतिक क्षेत्रों- ग्रेटर चीन, आसियान, भारत और अफ्रीका पर फोकस्ड है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।