Credit Cards

Innovatiview India ला रही है ₹2000 करोड़ का IPO, ड्राफ्ट किया जमा

Innovatiview India IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर DAM Capital, ICICI Securities, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और शैनन एडवायजर्स हैं। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 638 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
Innovatiview India IPO में केवल OFS रहेगा।

Innovatiview India IPO: इनोवेटिवव्यू इंडिया लिमिटेड ने IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान किया है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में केवल प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS के तहत आशीष मित्तल और अंकित अग्रवाल 800-800 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे। वहीं विशाल मित्तल 320 करोड़ रुपये और अभिषेक अग्रवाल 32 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे।

इनोवेटिवव्यू इंडिया लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है, जो पूरे भारत में परीक्षाओं, चुनावों और बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों के लिए ऑटोमेटेड सिक्योरिटी और सर्विलांस सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है। 30 सितंबर, 2024 तक रेवेन्यू के हिसाब से देश के एग्जामिनेशन-इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सेगमेंट में इसकी 73.7% बाजार हिस्सेदारी थी।

कौन-कौन से सॉल्यूशंस देती है कंपनी


कंपनी CCTV सर्विलांस, ​​बायोमेट्रिक कंट्रोल्स, फिजिकल सिक्योरिटी उपाय (जैसे कि तलाशी), VoIP कम्युनिकेशन सिस्टम्स, GPS ट्रैकिंग और डेडिकेटेड एग्जामिनेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल करते हुए कॉम्प्रिहैन्सिव सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान Innovatiview ने 72 क्लाइंट्स को सर्विस दी और देश भर में 1,409 से अधिक एग्जाम सिक्योर किए। इसके IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर DAM Capital, ICICI Securities, जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और शैनन एडवायजर्स हैं।

Beezaasan Explotech IPO: 21 फरवरी को खुलेगा एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Innovatiview की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 638 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। एक साल पहले यह 380.73 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 196.72 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 114.56 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तक Innovatiview पर 198 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।