Inox India IPO के लिए प्राइस बैंड हो गया फिक्स, 14 दिंसबर से लगा सकेंगे पैसे

Inox India IPO के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इसलिए कंपनी को इश्यू से कोई पैसा नहीं मिलेगा। ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल, इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं। Doms Industries और India Shelter Finance Corporation के बाद यह अगले हफ्ते खुलने वाला मेनबोर्ड सेगमेंट का तीसरा IPO है

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 7:58 AM
Story continues below Advertisement
एंकर निवेशक Inox India IPO में 13 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी Inox India (INOXCVA) के IPO के लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 627-660 रुपये प्रति शेयर रहेगा। Inox India का पब्लिक इश्यू 14 दिसंबर को खुलने जा रहा है और 18 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 13 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी की योजना अपर प्राइस बैंड पर IPO से 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाने की है। गुजरात स्थित कंपनी Inox India ने इस साल अगस्त में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO दस्तावेज दाखिल किए थे। पब्लिक इश्यू के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे। केवल मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 2.21 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन, मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा के नाम शामिल हैं। ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल, इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

रिजर्व हिस्से की डिटेल


Inox India ने पब्लिक इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इनवेस्टर्स 22 इक्विटी शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

क​ब हो सकती है लिस्टिंग

Inox India के शेयरों को 21 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट किया जा सकता है। कंपनी, कई इंडस्ट्रीज को सर्विस प्रदान करती है। इसके स्टैंडर्ड क्रायोजेनिक टैंक और इक्विपमेंट, बेवरेज केग, बीस्पोक टेक्नोलॉजी, इक्विपमेंट और सॉल्यूशन के साथ-साथ बड़ी टर्नकी प्रोजेक्ट्स का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल गैसों, लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG), ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी, स्टील और मेटिकल और हेल्थकेयर सहित कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है। Inox India का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 में 17 प्रतिशत बढ़कर 152.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रेवेन्यू 23.4 प्रतिशत बढ़कर 966 करोड़ रुपये रहा।

Presstonic Engineering IPO : 11 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Dec 11, 2023 7:36 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।