Inventurus Knowledge Solutions IPO: इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड हेल्थकेयर सपोर्ट सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 2497.92 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 1265-1329 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 16 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 11 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।
पूरी तरह OFS पर बेस्ड है Inventurus Knowledge का IPO
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी और पूरा फंड शेयरधारकों को जाएगा। OFS के हिस्से के रूप में 2.82 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स और इंडिविजुअल शेयरहोल्डर्स द्वारा की जाएगी। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी के आईपीओ का साइज 2498 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिससे इसका मार्केट कैप 22800 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।
Inventurus Knowledge में रेखा राकेश झुनझुनवाला का निवेश
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस में दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला और RARE एंटरप्राइजेज का निवेश है। कंपनी ने अपने आईपीओ दस्तावेजों में कहा है कि पब्लिक इश्यू का मकसद स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को लिस्ट करके के लाभ प्राप्त करना है। इसके इक्विटी शेयर 19 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों को लिस्ट करने से इसकी विजिबिलिटी और ब्रांड इमेज में सुधार होगा, इसके शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिलेगी और इक्विटी शेयरों के लिए पब्लिक मार्केट की स्थापना होगी।
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने कहा कि इश्यू साइज का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक मिनिमम 11 शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोलियां लगा सकते हैं।
Inventurus Knowledge का कारोबार
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड हेल्थकेयर सपोर्ट सर्विसेज प्रोवाइडर और एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म है जो अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिजिशयल एंटरप्राइजेज की मदद करता है, जिसका फोकस अमेरिकी बाजारों पर है।
कंपनी आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर संगठनों के लिए एक लीडिंग पार्टनर है और इस वर्ष मार्च तक इसके 800 से अधिक हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन क्लाइंट हैं, जिनमें हेल्थ सिस्टम, एकेडमिक मेडिकल सेंटर, मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल ग्रुप, सिंगल-स्पेशियलिटी मेडिकल ग्रुप और सहायक स्वास्थ्य सेवा संगठन शामिल हैं। 2023 में इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने एक्विटी होल्डिंग्स का अधिग्रहण किया, जो हेल्थकेयर के लिए टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल कोडिंग और रेवेन्यू इंटेग्रिटी सॉल्यूशन में लगी कंपनी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।