Inventurus Knowledge और Manjushree Technopack लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी

Upcoming IPO: महाराष्ट्र स्थित हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने 12 अगस्त 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
Inventurus Knowledge और Manjushree Technopack के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल गई है।

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। इनवेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) और मंजूश्री टेक्नोपैक (Manjushree Technopack) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल गई है। सेबी ने 4 नवंबर को इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और 8 नवंबर को मंजूश्री टेक्नोपैक के आईपीओ पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल की अवधि के भीतर आईपीओ लॉन्च कर सकती है।

Inventurus Knowledge Solutions IPO

महाराष्ट्र स्थित हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने 12 अगस्त 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे, जिसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी। प्रमोटर आशरा फैमिली ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे, जबकि जोसेफ बेनार्डेलो, गौतम चार और परमिंदर बोलिना इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे।


इन्वेंटुरस यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिजिशियन एंटरप्राइजेज की सहायता करने वाला एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसका फोकस यूएस मार्केट्स पर है। यह आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक लीडिंग पार्टनर है। ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।

Manjushree Technopack IPO

मंजूश्री टेक्नोपैक ने इस साल 20 अगस्त को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। कंपनी आईपीओ के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत 750 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, प्रमोटर AI लेनार्को मिडको द्वारा 2,250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी आईपीओ लॉन्च करने से पहले प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पूरा कर लेती है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

कंपनी नेट फ्रेश इश्यू में से 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। शेष राशि अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए खर्च की जाएगी। पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज हैं।

मंजूश्री का मुकाबला केवल एकमात्र लिस्टेड पियर मोल्ड-टेक पैकेजिंग के साथ होगा। यह भारत में स्थापित क्षमता के मामले में सबसे बड़ी रिजिड प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी है, जिसके पास FY24 में 964 ग्राहकों का डायवर्सिफाइड कस्टमर बेस है। वरुण बेवरेजेज, डाबर इंडिया, मैरिको, होनासा कंज्यूमर, हर्षे इंडिया, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, पेरनोड रिकार्ड और पराग मिल्क फूड्स इसके कुछ प्रमुख क्लाइंट्स हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।