Credit Cards

Mangal Electrical IPO: 28 अगस्त को होगी मंगल इलेक्ट्रिकल IPO की लिस्टिंग, विक्रान इंजीनियरिंग और एनलॉन हेल्थकेयर का कितना है GMP? जानिए

Mangal Electrical IPO: लिस्टिंग से पहले मंगल इलेक्ट्रिकल के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य से लगभग 0.53 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹564 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इनवेस्टोरगेन के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ खुलने के दौरान इसका GMP 6% था जो फिलहाल काफी कम हो गया है

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 20 अगस्त से 22 अगस्त तक खुला था और इसे 9.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था

Mangal Electrical IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल IPO की लिस्टिंग 28 अगस्त को होने वाली है। लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग फ्लैट कारोबार कर रहे थे। वहीं, विक्रान इंजीनियरिंग और एनलोन हेल्थकेयर के आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिनके आईपीओ 29 अगस्त तक खुले रहेंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है इन आईपीओ का लेटेस्ट GMP।

मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ GMP

लिस्टिंग से पहले मंगल इलेक्ट्रिकल के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से लगभग 0.53 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹564 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इनवेस्टोरगेन के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ खुलने के दौरान इसका GMP 6% था जो फिलहाल काफी कम हो गया है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ 20 अगस्त से 22 अगस्त तक खुला था और इसे 9.5 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने इस आईपीओ से ₹400 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसका प्राइस बैंड ₹533-561 प्रति शेयर था।


विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ GMP

विक्रान इंजीनियरिंग के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से लगभग 13.4 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹110 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे है। हालांकि, यह GMP आईपीओ खुलने से एक दिन पहले के 22% से कम है। मुंबई बेस्ड इस इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी का ₹772 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और पहले दिन ही इसे 2 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹92-97 प्रति शेयर है, और यह 29 अगस्त तक खुला रहेगा।

एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ GMP

एनलोन हेल्थकेयर के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 5.5 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹96 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे है। कंपनी का ₹121 करोड़ का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और पहले दिन इसे 1.7 गुना सब्सक्राइब किया गया था। फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट्स और एपीआई (APIs) बनाने वाली इस कंपनी ने आईपीओ से ₹121 करोड़ से अधिक जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसका प्राइस बैंड ₹86-91 प्रति शेयर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।