वेरिटास एडवरटाइजिंग, मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज और एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 21 मई को होने वाली है। ये तीनों ही SME आईपीओ हैं, जो कि शेयर बाजार में शुरुआत के लिए तैयार हैं। वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 8.48 करोड़ रुपये जुटाने का है। मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी इसके जरिए 25.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा, एबीएस मरीन सर्विसेज का आईपीओ 10 मई से 15 मई तक खुला था। इसका इश्यू साइज 96.29 करोड़ रुपये है।
तीनों ही आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।
इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह कुल 621.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू लिस्टिंग से एक दिन पहले 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 109-114 रुपये रखा गया था। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 259 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 127 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।
ABS Marine का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 144.44 गुना सब्सक्राइब हो हुआ है। मजबूत सब्सक्रिप्शन का असर ग्रे मार्केट में भी दिख रहा है। लिस्टिंग से एक दिन पहले यह इश्यू ग्रे मार्केट में 115 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 262 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 78 फीसदी का शानदार मुनाफा होगा।
Mandeep Auto Industries IPO
Mandeep Auto के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अन्य दोनों आईपीओ के मुकाबले फीका रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 20 मई को महज 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ के लिए 67 रुपये का ऑफर प्राइस रखा गया था। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 71 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 6 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी और यह 77.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था।