IPO Market Action: प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते जोरदार हलचल के लिए तैयार है। 1 सितंबर से आठ नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं, जबकि 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी। यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब इक्विटी मार्केट दबाव में है और अमेरिकी टैरिफ चिंताओं के चलते निफ्टी 50 हालिया स्विंग हाई से करीब 3 प्रतिशत नीचे आ चुका है।
मेनबोर्ड और SME सेगमेंट IPO
अगले हफ्ते आने वाले आठ IPO में से केवल एक मेनबोर्ड से होगा। पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स बनाने वाली Amanta Healthcare का ₹126 करोड़ का इश्यू 1 से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी पहले ही 29 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स से ₹37.8 करोड़ जुटा चुकी है।
वहीं, SME सेगमेंट में सात कंपनियां बाजार में दस्तक देंगी। इनमें Rachit Prints, Goel Construction, Optivalue Tek Consulting, Austere Systems, Vigor Plast India, Sharvaya Metals और Vashishtha Luxury Fashion शामिल हैं।
इसके अलावा पहले से खुले IPO भी अगले हफ्ते बंद होंगे। Oval Projects Engineering 1 सितंबर को बंद होगा। वहीं, Sugs Lloyd, Snehaa Organics और Abril Paper Tech 2 सितंबर को बंद होंगे।
कुल 13 कंपनियां होंगी लिस्ट
अगले हफ्ते कुल 13 कंपनियां शेयर मार्केट में एंट्री करेंगी। मेनबोर्ड पर दो कंपनियां- Anlon Healthcare और Vikran Engineering 3 सितंबर को लिस्ट होंगी। Anlon का IPO 24 गुना और Vikran का 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, SME सेगमेंट में 11 लिस्टिंग्स तय हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।