IPO Market Action: इस हफ्ते IPO की भरमार! 8 नए इश्यू आएंगे, 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPO Market Action: सितंबर के पहले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल होगी। आठ नए IPO खुलेंगे, जिनमें Amanta Healthcare मेनबोर्ड से और सात SME सेगमेंट से होंगे। साथ ही 13 कंपनियां लिस्ट होंगी। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
IPO News: इस हफ्ते कुल 13 कंपनियां शेयर मार्केट में एंट्री करेंगी।

IPO Market Action: प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते जोरदार हलचल के लिए तैयार है। 1 सितंबर से आठ नए पब्लिक इश्यू खुलने वाले हैं, जबकि 13 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी। यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिल रही है जब इक्विटी मार्केट दबाव में है और अमेरिकी टैरिफ चिंताओं के चलते निफ्टी 50 हालिया स्विंग हाई से करीब 3 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

मेनबोर्ड और SME सेगमेंट IPO

अगले हफ्ते आने वाले आठ IPO में से केवल एक मेनबोर्ड से होगा। पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स बनाने वाली Amanta Healthcare का ₹126 करोड़ का इश्यू 1 से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी पहले ही 29 अगस्त को एंकर इन्वेस्टर्स से ₹37.8 करोड़ जुटा चुकी है।


वहीं, SME सेगमेंट में सात कंपनियां बाजार में दस्तक देंगी। इनमें Rachit Prints, Goel Construction, Optivalue Tek Consulting, Austere Systems, Vigor Plast India, Sharvaya Metals और Vashishtha Luxury Fashion शामिल हैं।

  • Rachit Prints का ₹19.5 करोड़ का IPO 1 सितंबर को खुलेगा।
  • Optivalue Tek Consulting का ₹52 करोड़ IPO 2 सितंबर से लॉन्च होगा।
  • Goel Construction का भी ₹100 करोड़ का इश्यू 2 सितंबर से खुलेगा।
  • Austere Systems 3 सितंबर को ₹15.6 करोड़ का IPO लाएगी।
  • Vigor Plast India 4 सितंबर को ₹25.1 करोड़ का इश्यू लाएगी।
  • Sharvaya Metals का भी ₹58.8 करोड़ का IPO 4 सितंबर को खुलेगा।
  • Vashishtha Luxury Fashion का ₹8.87 करोड़ का IPO 5 सितंबर को लॉन्च होगा।

इसके अलावा पहले से खुले IPO भी अगले हफ्ते बंद होंगे। Oval Projects Engineering 1 सितंबर को बंद होगा। वहीं, Sugs Lloyd, Snehaa Organics और Abril Paper Tech 2 सितंबर को बंद होंगे।

कुल 13 कंपनियां होंगी लिस्ट

अगले हफ्ते कुल 13 कंपनियां शेयर मार्केट में एंट्री करेंगी। मेनबोर्ड पर दो कंपनियां- Anlon Healthcare और Vikran Engineering 3 सितंबर को लिस्ट होंगी। Anlon का IPO 24 गुना और Vikran का 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, SME सेगमेंट में 11 लिस्टिंग्स तय हैं।

  • 1 सितंबर: Anondita Medicare, Shivashrit Foods, Classic Electrodes (India)
  • 2 सितंबर: NIS Management, Globtier Infotech
  • 3 सितंबर: Current Infraprojects, Sattva Engineering Construction
  • 4 सितंबर: Oval Projects Engineering
  • 5 सितंबर: Abril Paper Tech, Sugs Lloyd, Snehaa Organics

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।