IPO News: IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। शेयर बाजार में एक बार फिर से आईपीओ का मौसम लौट आया है। हाल के दिनों में मेनबोर्ड के साथ ही कई SME आईपीओ देखने को मिले है। आने वाले दिनों में आईपीओ बाजार और गुलजार होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, आठ कंपनियां जून के अंत और जुलाई में अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों का IPO करीब ₹26,000 करोड़ से अधिक का होने की संभावना है। आइए आपको बताते हैं किन कंपनियों के आने वाले है आईपीओ।