Get App

IPO News: IPO में पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज! ₹26,000 करोड़ के 8 आईपीओ जल्द, जानिए पूरी डिटेल

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही अपना ₹12,500 करोड़ का IPO लाने वाली है। जिसमें लगभग ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और ₹10,000 करोड़ तक का OFS शामिल होगा। जानकारी के मुताबिक, IPO आने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹93 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:33 PM
IPO News: IPO में पैसा लगाने वालों के लिए गुड न्यूज! ₹26,000 करोड़ के 8 आईपीओ जल्द, जानिए पूरी डिटेल
NSDL का आईपीओ जुलाई में आने की संभावना है। एक रिपोर्ट के के मुताबिक, यह IPO करीब ₹3,400 करोड़ का होगा

IPO News: IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। शेयर बाजार में एक बार फिर से आईपीओ का मौसम लौट आया है। हाल के दिनों में मेनबोर्ड के साथ ही कई SME आईपीओ देखने को मिले है। आने वाले दिनों में आईपीओ बाजार और गुलजार होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, आठ कंपनियां जून के अंत और जुलाई में अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों का IPO करीब ₹26,000 करोड़ से अधिक का होने की संभावना है। आइए आपको बताते हैं किन कंपनियों के आने वाले है आईपीओ।

कौन सी कंपनियां लाने वाली हैं IPO?

जून के लास्ट और जुलाई के महीने में HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, संभव स्टील ट्यूब्स, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसिस, कल्पतरु (Kalpataru), ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, NSDL, हीरो फिनकॉर्प और जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ आने वाला है।

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। इस आईपीओ साइज करीब ₹12,500 करोड़ होगा, जिसमें लगभग ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू और ₹10,000 करोड़ तक का OFS शामिल होगा। कंपनी एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को और 25 से 27 जून के बीच आम निवेशकों के लिए इश्यू खोल सकती है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि फिलहाल इस IPO का प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ग्रे मार्केट में ₹93 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें