IPO News: ₹10000 करोड़ के आईपीओ से गुलजार होगा जून, 6 से अधिक कंपनियों के लिस्टिंग की तैयारी

IPO News: इस महीने के आखिरी में जो आईपीओ खुले, उनमें से कुछ को लेकर खुदरा निवेशकों और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के फीके रुझान ने मार्केट को परेशान कर दिया। हालांकि अगले महीने जून में ₹8000-₹10000 करोड़ के 6 से अधिक इश्यू खुलने वाले हैं तो एक बार फिर आईपीओ मार्केट गुलजार रहने वाला है। जानिए कि इस महीने आईपीओ मार्केट में कैसी रौनक रही और फीके रुझान पर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

अपडेटेड May 29, 2025 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
अगले महीने श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Sri Lotus Developers & Realty) का ₹800 करोड़, ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services) का ₹2,000 करोड़, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance) का ₹200 करोड़, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) का ₹300 करोड़ और एनएसडीएल (NSDL) का ₹3,000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है।

IPO News: आईपीओ मार्केट एक बार फिर गुलजार रहने वाला है। अगले महीने आधे दर्जन यानी 6 से अधिक कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। ये आईपीओ करीब ₹8000-₹10000 करोड़ के हो सकते हैं। मनीकंट्रोल को मार्केट के सूत्रों से पता चला है कि इस महीने मई में आईपीओ को फीका रिस्पांस मिलने के बावजूद अगले महीने बड़ी और मीडियम साइज के मेनबोर्ड आईपीओ देखने को मिल सकते हैं। मेनबोर्ड आईपीओ का मतलब बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनियों का इश्यू है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Sri Lotus Developers & Realty) का ₹800 करोड़, ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services) का ₹2,000 करोड़, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance) का ₹200 करोड़, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) का ₹300 करोड़ और एनएसडीएल (NSDL) का ₹3,000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है।

इस महीने कैसी रौनक रही है आईपीओ मार्केट में?

अगले महीने जून में आईपीओ मार्केट में जैसी रौनक के आसार दिख रहे हैं, वह काफी अहम है क्योंकि इस महीने मई में आखिरी दो हफ्ते में सुस्त रुझान दिखा है, खासतौर से खुदरा और हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल्स का। 28 मई को बंद हुए लीला होटल्स (Leela Hotels) की पैरेंट कंपनी Schloss Bangalore के आईपीओ की बात करें तो इसे निवेशकों का फीका रिस्पांस मिला और तीन दिन में खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए आरक्षित हिस्से की बात करें तो यह महज 108 फीसदी ही भर पाया लेकिन इसमें भी 10 लाख रुपये से कम के हिस्से को महज 82 फीसदी ही बोली मिली। इसी प्रकार 28 मई को ही बंद हुए ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals) के आईपीओ में खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा नहीं भर पाया और साथ ही नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का भी हिस्सा महज 59 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया।


ऐसा नहीं है कि सभी आईपीओ को ही फीका रिस्पांस मिला था। इस महीने मेनबोर्ड में 9000 करोड़ रुपये के 6 आईपीओ खुले। लीला होटल्स और ऐगिस वोपाक के अलावा बेलराइज, बोराना वीव्स, स्कोडा ट्यूब्स और प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का भी इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसमें से बोराना वीव्स का आईपीओ करीब 148 गुना भरा था जिसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसी प्रकार बेलराइज का आईपीओ 43 गुना भरा था। स्कोडा और प्रोस्टार्म के इश्यू अभी खुले हुए हैं। इसमें प्रोस्टार्मा का आईपीओ 12 गुना से अधिक और स्कोडा का आईपीओ 2 गुने से अधिक भर चुका है।

फीके रुझान पर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए आरक्षित हिस्से को कम बोली का मतलब एक साथ कई आईपीओ का आना भी हो सकता है। उनका मानना है कि जब एक साथ कई कंपनियों के इश्यू खुलते हैं तो अब तक ऐसा रुझान रहा है कि निवेशकों का ध्यान बंट जाता है और हर इश्यू को तगड़ा रिस्पांस नहीं मिल पाता है।

Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प लाएगी ₹3,668 करोड़ का आईपीओ

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

Tags: #IPO

First Published: May 29, 2025 7:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।