अगले हफ्ते 12 IPO करने जा रहे हैं धमाका, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी कैसी होनी चाहिए

ये IPO ऐसे वक्त आ रहे हैं, जब जियोपॉलिटिकल टेंशन चरम पर है। ईरान-इजरायल के बीच 9 दिनों से लड़ाई जारी है। 24 जून से बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने शुरू होंगे। 3 आईपीओ तो एक ही दिन आ रहे हैं। इनमें मुंबई की रियल एस्टेट डेवलर कल्पतरू का 1,590 करोड़ रुपये का आईपीओ शामिल है

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 11:52 PM
Story continues below Advertisement
Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है।

अगला हफ्ता आईपीओ के लिहाज से धमाकेदार रहेगा। 12 कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ पेश करने जा रही हैं। इनमें 5 बड़ी कंपनियों के आईपीओ होंगे। कुल 12 आईपीओ से कंपनियां 15,800 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इनमें सबसे बड़ा आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल का होगा। यह HDFC Bank की सब्सिडियरी है, जो छोटे ग्राहकों को लोन ऑफर करती है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद मार्केट सेंटीमेंट मजबूत

ये IPO ऐसे वक्त आ रहे हैं, जब जियोपॉलिटिकल टेंशन चरम पर है। ईरान-इजरायल के बीच 9 दिनों से लड़ाई जारी है। हालांकि, स्टॉक मार्केट्स पर इस लड़ाई का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। Bajaj Broking Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "मार्केट सेंटिमेंट कुल मिलाकर कंस्ट्रक्टिव बना हुआ है। इसमें बेहतर माइक्रो-इकोनॉमिक इंडिकेटर्स, बेहतर लिक्विडिटी और इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इनवेस्टर्स के एक्टिव पार्टिसिपेशन का हाथ है।"


एक दिन में आएंगे तीन कंपनियों के आईपीओ 

24 जून से बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने शुरू होंगे। 3 आईपीओ तो एक ही दिन आ रहे हैं। इनमें मुंबई की रियल एस्टेट डेवलर कल्पतरू का 1,590 करोड़ रुपये का आईपीओ शामिल है। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 387-414 रुपये होगा। लेकिन, इनवेस्टर्स की नजरें HDB Financial के आईपीओ पर लगी हैं। यह आईपीओ 12,500 करोड़ रुपये का है। यह 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। कंपनी ने प्रति शेयर 700-740 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

सेलेक्टिव एप्रोच का करना होगा इस्तेमाल

सवाल है कि आईपीओ को लेकर आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए? एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब एक साथ कई आईपीओ मार्केट में आते हैं तो इनवेस्टर के लिए सेलेक्टिव एप्रोच अपनाना जरूरी हो जाता है। आपको सिर्फ इनमें से कुछ ऐसे इश्यू को चुनना है जो आपकी इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में फिट बैठ रहे हैं। खासकर उन कंपनियों के आईपीओ पर फोकस करना है, जिनकी वित्तीय सेहत अच्छी है और बिजनेस की ग्रोथ के आसार नजर आ रहे हैं।

दूसरों को देख आईपीओ में नहीं करें निवेश

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको दूसरों यानी दोस्त या रिश्तेदार को देखकर किसी आईपीओ में निवेश करना से बचना चाहिए। आपको सिर्फ उस कंपनी के आईपीओ में निवेश करना है, जो बुनियादी रूप से अट्रैक्टिव नजर आता है। खासकर अगर आप लिस्टिंग गेंस के लिए आईपीओ में निवेश कर रहे हैं तो आपको और सावधान रहने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि कई बार इनवेस्टर्स लिस्टिंग गेंस की उम्मीद में आईपीओ में निवेश करता है। लेकिन, शेयरों की लिस्टिंग खराब होने पर उसका पैसा काफी समय के लिए फंस जाता है।

यह भी पढ़ें: HDB Financial के एमडी ने कहा- हमने अपने दम पर बनाए हैं करीब 2 करोड़ ग्राहक

लंबी अवधि के लिहाज से करें निवेश

ग्रे मार्केट में किसी कंपनी के शेयरों पर चल रहे प्रीमियम को देख आईपीओ में निवेश का फैसला नहीं करें। इसमें धोखा होने का डर होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छा रहेगा अगर आप लंबी अवधि के लिहाज से आईपीओ में निवेश करेंगे। अगर अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनी के आईपीओ में आप निवेश करते हैं तो आपको उसके शेयर की कीमतों में रोजाना होने वाले उतारचढ़ाव पर नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

Tags: #IPO

First Published: Jun 21, 2025 2:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।