Srikar Seeds IPO: तेलंगाना की सीड्स और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स बनाने वाली एल्डोराडो एग्रीटेक (Eldorado Agritech) ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। श्रीकर ग्रुप की सीड कंपनी का यह आईपीओ ₹1000 करोड़ का है और इसके तहत नए शेयर जारी होंगे। साथ ही ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। आईपीओ की सफलता के बाद श्रीकर फूड्स की पैरेंट कंपनी एल्डोराडो एग्रीटेक के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। स्टॉक मार्केट में एंट्री के बाद इसकी भिड़ंत कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds) और धनुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) जैसी कंपनियों से होगी।
Srikar Seeds IPO: नए शेयरों के साथ ऑफर फॉर सेल में भी जारी होंगे शेयर
श्रीकर फूड्स के ₹1000 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹340 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा आईपीओ के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए ₹660 करोड़ के शेयरों की बिक्री होगी। प्रमोटर्स श्रीनिवास राव लिंगा (Srinivasa Rao Linga) ₹500 करोड़ के और ऊषा रानी पपिनेनी (Usha Rani Papineni) ₹160 करोड़ के शेयर बेचेंगे। कंपनी आईपीओ से पहले यानी कि प्री-आईपीओ राउंड में ₹65 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है।
अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स यानी प्रमोटर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों में से ₹245 करोड़ कर्ज हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक जून 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी और इसकी सब्सिडरी पर ₹287.6 करोड़ का बकाय है। इस आईपीओ को मैनेज करने के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स और इक्विरस कैपिटल को मर्चेंट बैंकर्स के तौर पर चुना गया है।
Eldorado Agritech के बारे में
एल्डोराडो एग्रीटेक मक्का, धान (चावल), कपास, बाजरा और गेहूं के साथ-साथ सब्जियों के बीज मुहैया कराती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 47 फसलों के 226 हाइब्रिड और ओपीवी (ओपन पॉलिनेटेड वैरायटीज) सीड्स यानी बीज शामिल हैं। जून 2025 तक की डिटेल्स के मुताबिक इसे सेंट्रल इंसेक्टिसाइड्स बोर्ड एंड रजिस्ट्रेशन कमेटी (CIBRC) से खेती से जुड़े 269 केमिकल्स का रजिस्ट्रेशन हासिल हो चुका है और इंडियन पेटेंट्स एक्ट के तहत इसने नौ एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स के लिए आवेदन भी किया है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2025 में इसका मुनाफा सालाना आधार पर ₹48.8 करोड़ से 47.3% उछलकर ₹71.86 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी ₹352.2 करोड़ से 25.3% बढ़कर ₹441.5 करोड़ पर पहुंच गया।