Credit Cards

IPO This Week: 28 अप्रैल से शुरू सप्ताह में Ather Energy समेत खुलेंगे 5 नए इश्यू

Upcoming IPOs: नए शुरू हो रहे सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही कोई कंपनी लिस्ट भी नहीं होगी। मेनबोर्ड सेगमेंट का Ather Energy IPO 2,981.06 करोड़ रुपये का है। यह 28 अप्रैल को खुलकर 30 अप्रैल को बंद होगा

अपडेटेड Apr 26, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO फरवरी में आया था।

28 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में 5 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही मेनबोर्ड सेगमेंट का सूखा भी खत्म होने जा रहा है क्योंकि Ather Energy का IPO खुल रहा है। मेनबोर्ड सेगमेंट में आखिरी IPO Quality Power Electrical Equipments का था, जो 14-18 फरवरी के बीच ओपन रहा था। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। नए शुरू हो रहे सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। साथ ही कोई कंपनी लिस्ट भी नहीं होगी। केवल नए IPO ही रहेंगे। आइए जानते हैं डिटेल...

Ather Energy IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट का यह इश्यू 2,981.06 करोड़ रुपये का है। यह 28 अप्रैल को खुलकर 30 अप्रैल को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 मई को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 46 है। IPO में 2,626.30 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 354.76 करोड़ रुपये के 1.11 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

Iware Supplychain Services IPO: 27.13 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा। इसमें 95 रुपये प्रति शेयर के प्राइस और 1200 के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 2 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 6 मई को होगी। इश्यू में केवल 28.56 लाख नए शेयर रहेंगे।


Arunaya Organics IPO: यह भी 29 अप्रैल को खुल रहा है। बोली 55-58 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 2000 के लॉट में लगेगी। IPO का साइज 33.99 करोड़ रुपये है। यह 2 मई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 5 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मई को होगी। IPO में 30.51 करोड़ रुपये के 52.60 लाख नए शेयर होंगे, साथ ही 3.48 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

Canara Robeco AMC ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर

Kenrik Industries IPO: इस इश्यू का साइज 8.75 करोड़ रुपये है। IPO 29 अप्रैल को खुलेगा और 6 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 7 मई को फाइनल होगा। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 6000 है। इश्यू बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 9 मई को लिस्ट होंगे। पब्लिक इश्यू में केवल 34.98 लाख नए शेयर होंगे।

Wagons Learning IPO: 38.38 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2 मई को खुल रहा है और 6 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 7 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 9 मई को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 78-82 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। इश्यू में 25.26 करोड़ रुपये के 30.80 लाख नए शेयर होंगे और 13.12 करोड़ रुपये के 16 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।